होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / ZEE व सोनी के पास मर्जर को पूरा करने का एक महीने का है समय: रिपोर्ट
ZEE व सोनी के पास मर्जर को पूरा करने का एक महीने का है समय: रिपोर्ट
जी एंटरटेनमेंट (ZEEL) और सोनी पिक्चर्स (अब कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट) के पास विलय को पूरा करने के लिए एक महीने का समय है
समाचार4मीडिया ब्यूरो 10 months ago
जी एंटरटेनमेंट (ZEEL) और सोनी पिक्चर्स (अब कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट) के पास विलय को पूरा करने के लिए एक महीने का समय है, जिसका मतलब है कि डील को 21 जनवरी 2024 से पहले फाइनल करना होगा। मीडिया नेटवर्क 'ब्लूमबर्ग' की एक रिपोर्ट में यह बात निकलकर सामने आयी है।
ब्लूमबर्ग ने बताया है कि जब 2021 में विलय समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे, तो पार्टियों द्वारा सहमत प्रावधान में समय सीमा से 30 दिन ग्रेस पीरियड निर्धारित किया गया था, यदि कोई भी पक्ष अधिक समय मांगता है तो।
20 दिसंबर को ZEEL ने BSE को सूचित किया था कि सोनी पिक्चर्स विलय की समय सीमा विस्तार पर चर्चा के लिए सहमत हो गया है।
जी एंटरटेनमेंट ने एक फाइलिंग में कहा था कि कंपनी को अब कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट (CMEPL) और बांग्ला एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड (BEPL) से एक संचार प्राप्त हो रहा है कि वे पार्टियों, कंपनी, CMEPL और BEPL के बीच किए गए विलय सहयोग समझौते (MCA) के तहत आवश्यक सद्भावना वार्ता शुरू करेंगी, ताकि चर्चा की जा सके। योजना को उचित समय तक प्रभावी बनाने के लिए तारीख बढ़ाई जाएगी।
17 दिसंबर को जी एंटरटेनमेंट ने कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट (CMEPL) से विलय को पूरा करने के लिए समय सीमा बढ़ाने को कहा था। हालांकि, सोनी तब समय सीमा बढ़ाने पर सहमत नहीं हुई थी।
टैग्स सोनी पिक्चर्स जी एंटरटेनमेंट