होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / FMCG खर्च में सुधार के चलते ZEEL के विज्ञापन का कारोबार बढ़ा: पुनीत गोयनका

FMCG खर्च में सुधार के चलते ZEEL के विज्ञापन का कारोबार बढ़ा: पुनीत गोयनका

जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) द्वारा शुक्रवार को चौथी तिमाही और 31 मार्च, 2024 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के परिणामों की घोषणा की

समाचार4मीडिया ब्यूरो 4 months ago

जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) द्वारा शुक्रवार को चौथी तिमाही और 31 मार्च, 2024 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के परिणामों की घोषणा की, जिसके ठीक बाद, सीईओ व एमडी पुनीत गोयनका ने कहा कि FMCG सेक्टर द्वारा विज्ञापन खर्च में सुधार के चलते कंपनी के विज्ञापन राजस्व में भी सुधार हुआ है।

ब्रॉडकास्टर का विज्ञापन राजस्व वित्तीय वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में 1005.8 करोड़ रुपये के मुकाबले 1,110.2 करोड़ रुपये रहा है, जिसने साल-दर-साल  के आधार पर 10% की ग्रोथ दर्ज की है।

पुनीत गोयनका ने कहा कि FMCG सेक्टर ग्रामीण भावनाओं में सुधार के साथ उबर रहा है, जिससे कंपनी के विज्ञापन राजस्व में तिमाही-दर-तिमाही के आधार पर और साल-दर-साल के आधार पर अच्छी वृद्धि हुई है।  

इनवेस्टर्स कॉल के दौरान गोयनका ने कहा, "हालांकि FMCG की रिकवरी की गति अभी भी जरूरी बनी हुई है और इस तिमाही में खेल विज्ञापन खर्च का कुछ हिस्सा भी है। हमारा मानना है कि हम विज्ञापन राजस्व में वृद्धि लाने के लिए पिछले वर्षों की तुलना में बेहतर स्थिति में हैं।"

सब्सक्रिप्शन राजस्व के बारे में बात करते हुए, गोयनका ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अनुकूल मूल्य निर्धारण नीति ढांचे के साथ, सब्सक्रिप्शन राजस्व में क्रमिक वृद्धि को बढ़ावा देने का अवसर मिलेगा।

वित्तीय वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में कंपनी ने सब्सक्रिप्शन राजस्व में 12% की सालाना वृद्धि के साथ 949 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो वित्तीय वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में 847 करोड़ थी। 

 

इनवेस्टर्स कॉल के दौरान, गोयनका ने कहा कि उन्हें वित्तीय वर्ष 2026 तक 18-20% EBITDA हासिल करने की उम्मीद है। गोयनका ने यह भी कहा कि नतीजे पिछली तिमाही के उत्तरार्ध में कंपनी द्वारा उठाए गए कदमों के कारण है और यह वित्तीय वर्ष 2025 के मुनाफे में दिखाई देगा।

वित्त वर्ष 2025 में हमारे प्रदर्शन में हमारी दृश्यता व आत्मविश्वास और वित्तीय वर्ष 2026 तक 18-20% EBITDA की दीर्घकालिक आकांक्षा हासिल करने की हमारी क्षमता और बढ़ गई है। नए वित्तीय वर्ष में, सभी हस्तक्षेप अगले 3-4 महीनों में पूरी तरह से लागू हो जाएंगे और निकट अवधि में कुछ एकमुश्त लागतें होंगी।

उन्होंने कहा कि वे कहते हैं कि अगली सभी तिमाही में सकारात्मक वृद्धि जारी रहनी चाहिए और हम इस अवसर को भुनाने के लिए तैयार हैं।”

कानूनी मोर्चे पर, गोयनका ने कहा कि कंपनी ने कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड (सोनी पिक्चर्स) के साथ विलय कार्यान्वयन की मांग करते हुए NCLT से अपना आवेदन वापस ले लिया है, लेकिन वह सिंगापुर इंटरनेशनल आर्बिट्रेशन सेंटर (SIAC) में मध्यस्थता की कार्यवाही को आक्रामक रूप से आगे बढ़ाएगी।

उन्होंने कहा कि हमने यह सुनिश्चित करने के लिए हर आवश्यक दिशा में ठोस प्रयास किए हैं कि हम मितव्ययी बने रहें। हम अपने संसाधनों में सुधार करें और बिजनेस में क्वॉलिटी कंटेंट पर अपना ध्यान केंद्रित रखें।

उन्होंने कहा, "हमने तिमाही के उत्तरार्ध में कई कदम उठाए हैं, जिनके नतीजे वित्त वर्ष 2025 में सामने आएंगे।"  


टैग्स पुनीत गोयनका जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड
सम्बंधित खबरें

ट्राई परामर्श पत्र: ऑडिट रिपोर्ट को लेकर ब्रॉडकास्टर्स व DPOs में टकराव

ब्रॉडकास्ट इंडस्ट्री ने पिछले चार सालों से डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म ऑपरेटर्स (DPOs) द्वारा ऑडिट न किए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई है।

1 day ago

जियो होम डिजिटल से जुड़े अनिल जयराज, निभाएंगे ये महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

अनिल जयराज ने जून में वायकॉम18 स्पोर्ट्स के सीईओ पद से इस्तीफा दिया था।

1 day ago

ZEE की स्वतंत्र जांच समिति ने सौंपी रिपोर्ट, नहीं मिली कोई गंभीर अनियमितता

जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा गठित स्वतंत्र जांच समिति (IIC) ने अपनी रिपोर्ट बोर्ड को सौंप दी है।

1 day ago

क्या 'धर्मा प्रोडक्शंस' का मूल्यांकन 600 करोड़ रुपये कर रहा 'सारेगामा'?

RP संजीव गोयनका समूह की कंपनी 'सारेगामा' करण जौहर की 'धर्मा प्रोडक्शंस' में महत्वपूर्ण हिस्सेदारी खरीदने के करीब है।

2 days ago

टाइम्स नेटवर्क से अनूप विश्वनाथन ने ली विदाई

टाइम्स नेटवर्क के नेटवर्क ब्रैंड स्ट्रैटेजी के एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेजिडेंट अनूप विश्वनाथन ने तीन साल के कार्यकाल के बाद ऑर्गनाइजेशन से विदाई ले ली है

2 days ago


बड़ी खबरें

‘दैनिक भास्कर’ की डिजिटल टीम में इस पद पर है वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई

यदि एंटरटेनमेंट की खबरों में आपकी रुचि है और आप मीडिया में नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी काम की हो सकती है।

8 hours ago

इस बड़े पद पर फिर ‘एबीपी न्यूज’ की कश्ती में सवार हुईं चित्रा त्रिपाठी

वह यहां रात नौ बजे का प्राइम टाइम शो होस्ट करेंगी। चित्रा त्रिपाठी ने हाल ही में 'आजतक' में अपनी पारी को विराम दे दिया था। वह यहां एडिटर (स्पेशल प्रोजेक्ट्स) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं।

20 hours ago

’पंजाब केसरी’ को दिल्ली में चाहिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर, यहां देखें विज्ञापन

‘पंजाब केसरी’ (Punjab Kesari) दिल्ली समूह को अपनी टीम में पॉलिटिकल बीट पर काम करने के लिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर की तलाश है। ये पद दिल्ली स्थित ऑफिस के लिए है।

23 hours ago

हमें धोखा देने वाले दलों का अंजाम बहुत अच्छा नहीं रहा: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी

जिसकी सीटें ज़्यादा उसका सीएम बनेगा, इतने में हमारे यहाँ मान गये होते तो आज ये हाल नहीं होता, जिस चीज के लिए गये थे उसी के लाले पड़ रहे हैं।

1 day ago

भारत के कोहिनूर की तरह श्री रतन टाटा अमर रहेंगे: आलोक मेहता

उद्योगपति रतन टाटा का गुरुवार शाम को पूरे राजकीय सम्‍मान और पारसी रीति-रिवाज के साथ अंतिम संस्‍कार कर दिया। इस मौके पर उद्योग जगत के साथ ही समाज के हर तबके लोग मौजूद थे।

1 day ago