होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / ZEEL ने इस वजह से हाई कोर्ट के जज की अगुवाई में गठित की स्वतंत्र कमेटी

ZEEL ने इस वजह से हाई कोर्ट के जज की अगुवाई में गठित की स्वतंत्र कमेटी

'जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड' (ZEEL) के बोर्ड ने एक स्वतंत्र सलाहकार समिति (Independent Advisory Committee) गठित करने की मंजूरी दे दी है

समाचार4मीडिया ब्यूरो 7 months ago

'जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड' (ZEEL) के बोर्ड ने एक स्वतंत्र सलाहकार समिति (Independent Advisory Committee) गठित करने की मंजूरी दे दी है, जो गलत सूचनाओं, बाजार की अफवाहों और अटकलों के व्यापक प्रसार की समीक्षा करने और संज्ञान लेने में सक्षम होगी। दरअसल इसलिए किया गया क्योंकि कंपनी को लेकर हाल ही के दिनों में लोगों के द्वारा नकारात्मक ओपिनियन बनाए गए, जिसके चलते निवेशकों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है।

इस समिति की अध्यक्षता इलाहाबाद हाई कोर्ट रिटायर्ड जज सतीश चंद्र करेंगे, जो समिति के अध्यक्ष होंगे। इनके अलावा, समिति में बोर्ड के दो सदस्य- उत्तम अग्रवाल और पी वी रमण मूर्ति भी होंगे, जो कंपनी के स्वतंत्र निदेशक हैं। कंपनी ने शेयर बाजार को इसकी जानकारी दे दी है।

कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज (BSE और NSE) को दी गई जानकारी में बताया, 'भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सूचीबद्धता दायित्व और प्रकटीकरण आवश्यकताएं) विनियम, 2015 (‘LODR Regulations’) के रेगुलेशन 30 के अनुसार, हम आपको सूचित करते हैं कि गलत सूचना, बाजार अफवाहों और अटकलों के व्यापक प्रसार का संज्ञान लेते हुए कंपनी के बारे में नकारात्मक मत बनने और इसकी वजह से निवेशकों के वेल्थ में गिरावट के कारण, कंपनी के निदेशक मंडल (Board of Directors) ने माननीय इलाहाबाद उच्च न्यायालय के रिटायर्ड न्यायाधीश डॉ. सतीश चंद्रा की अध्यक्षता में एक स्वतंत्र सलाहकार समिति का गठन किया है, वे समिति के अध्यक्ष होंगे, और बोर्ड के दो सदस्य, यानी कंपनी के स्वतंत्र निदेशक (स्वतंत्र निदेशक) उत्तम अग्रवाल और डॉ. पी वी रमण मूर्ति समिति के दो अन्य सदस्य होंगे।’

ZEEL ने कहा कि समिति स्वतंत्र रूप से कंपनी के सभी शेयरहोल्डर्स के हितों की रक्षा के लिए बोर्ड द्वारा उठाए जाने वाले उपायों और भविष्य की कार्रवाई को लेकर मार्गदर्शन प्रदान करेगी।

बोर्ड भी समय-समय पर उपरोक्त मामलों पर समिति से एक्सपर्ट गाइडेंस लेगी। 


टैग्स जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज स्वतंत्र सलाहकार समिति
सम्बंधित खबरें

ट्राई परामर्श पत्र: ऑडिट रिपोर्ट को लेकर ब्रॉडकास्टर्स व DPOs में टकराव

ब्रॉडकास्ट इंडस्ट्री ने पिछले चार सालों से डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म ऑपरेटर्स (DPOs) द्वारा ऑडिट न किए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई है।

1 day ago

जियो होम डिजिटल से जुड़े अनिल जयराज, निभाएंगे ये महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

अनिल जयराज ने जून में वायकॉम18 स्पोर्ट्स के सीईओ पद से इस्तीफा दिया था।

2 days ago

ZEE की स्वतंत्र जांच समिति ने सौंपी रिपोर्ट, नहीं मिली कोई गंभीर अनियमितता

जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा गठित स्वतंत्र जांच समिति (IIC) ने अपनी रिपोर्ट बोर्ड को सौंप दी है।

2 days ago

क्या 'धर्मा प्रोडक्शंस' का मूल्यांकन 600 करोड़ रुपये कर रहा 'सारेगामा'?

RP संजीव गोयनका समूह की कंपनी 'सारेगामा' करण जौहर की 'धर्मा प्रोडक्शंस' में महत्वपूर्ण हिस्सेदारी खरीदने के करीब है।

2 days ago

टाइम्स नेटवर्क से अनूप विश्वनाथन ने ली विदाई

टाइम्स नेटवर्क के नेटवर्क ब्रैंड स्ट्रैटेजी के एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेजिडेंट अनूप विश्वनाथन ने तीन साल के कार्यकाल के बाद ऑर्गनाइजेशन से विदाई ले ली है

3 days ago


बड़ी खबरें

वरिष्ठ TV पत्रकार अभिषेक उपाध्याय का क्या है ‘TOP सीक्रेट’, पढ़ें ये खबर

अभिषेक उपाध्याय ने अपने ‘एक्स’ (X) हैंडल पर इस बारे में जानकारी भी शेयर की है। इसके साथ ही इसका प्रोमो भी जारी किया है।

4 hours from now

‘दैनिक भास्कर’ की डिजिटल टीम में इस पद पर है वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई

यदि एंटरटेनमेंट की खबरों में आपकी रुचि है और आप मीडिया में नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी काम की हो सकती है।

14 hours ago

इस बड़े पद पर फिर ‘एबीपी न्यूज’ की कश्ती में सवार हुईं चित्रा त्रिपाठी

वह यहां रात नौ बजे का प्राइम टाइम शो होस्ट करेंगी। चित्रा त्रिपाठी ने हाल ही में 'आजतक' में अपनी पारी को विराम दे दिया था। वह यहां एडिटर (स्पेशल प्रोजेक्ट्स) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं।

1 day ago

’पंजाब केसरी’ को दिल्ली में चाहिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर, यहां देखें विज्ञापन

‘पंजाब केसरी’ (Punjab Kesari) दिल्ली समूह को अपनी टीम में पॉलिटिकल बीट पर काम करने के लिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर की तलाश है। ये पद दिल्ली स्थित ऑफिस के लिए है।

1 day ago

हमें धोखा देने वाले दलों का अंजाम बहुत अच्छा नहीं रहा: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी

जिसकी सीटें ज़्यादा उसका सीएम बनेगा, इतने में हमारे यहाँ मान गये होते तो आज ये हाल नहीं होता, जिस चीज के लिए गये थे उसी के लाले पड़ रहे हैं।

1 day ago