होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / ZEEL के MD पुनीत गोयनका बोले, इन बिजनेस में निवेश पर फोकस करेगी कंपनी

ZEEL के MD पुनीत गोयनका बोले, इन बिजनेस में निवेश पर फोकस करेगी कंपनी

'जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड’ (ZEEL) के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ पुनीत गोयनका ने कंपनी के फ्यूचर प्लान के बारे में जानकारी दी है।

समाचार4मीडिया ब्यूरो 3 years ago

'जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड’ (ZEEL) के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ पुनीत गोयनका का कहना है कि कंपनी वित्तीय वर्ष 2022 (FY22) में फिल्म निर्माण (movie production) में तेजी लाने के अलावा टीवी और डिजिटल बिजनेस में कंटेंट खर्च (content spend) में बढ़ोतरी करेगी। आने वाले समय में कंपनी टीवी और डिजिटल में निवेश पर फोकस करेगी, क्योंकि उसे इन व्यवसायों में ग्रोथ की काफी संभावनाएं दिख रही हैं।

वित्तीय वर्ष 2021 की चौथी तिमाही की अर्निंग कॉन्फ्रेंस कॉल (earnings conference call) के दौरान पुनीत गोयनका का कहना था, 'हम वित्त वर्ष 2022 में कंटेंट पर खर्च बढ़ाएंगे। पांच वर्षीय बिजनेस प्लान लागू होने के साथ हमारा फोकस इस दिशा में और बढ़ गया है। निवेश के नजरिये से देखें तो हमारा फोकस दो प्रमुख बिजनेस- ब्रॉडकास्ट और डिजिटल पर होगा।' बता दें कि कंपनियों के लिए अर्निंग कॉन्फ्रेंस कॉल उसके सभी निवेशकों सहित विश्लेषकों को जानकारी देने का एक तरीका है।

इस दौरान वित्तीय वर्ष 2021 के प्रदर्शन के बारे में गोयनका ने कहा कि रेवेन्यू और रिकवरी के मामले में यह मिला-जुला रहा। जहां पहली छमाही कोविड-19 के कारण बुरी तरह प्रभावित हुई, वहीं दूसरी छमाही में कंपनी के लिए अच्छी रिकवरी देखी गई।

गोयनका ने कहा, ‘कोविड और इसके बाद लगाए गए लॉकडाउन के कारण पिछला वित्तीय वर्ष काफी प्रभावित रहा था। वह वर्ष प्रभाव और रिकवरी के मामले में भी मिश्रित था। वित्त वर्ष की पहली छमाही के दौरान हमारा रेवेन्यू और ऑपरेशंस बुरी तरह प्रभावित हुए थे, जबकि दूसरी छमाही में विज्ञापन राजस्व में करीब दोहरे अंकों की बढ़ोतरी होने के साथ तेज रिकवरी देखी गई।’

हालांकि, रिकवरी और ग्रोथ के मामले में इंडस्ट्री को वित्तीय वर्ष 2022 से काफी उम्मीदें थीं, गोयनका ने कहा कि महामारी की दूसरी लहर से विज्ञापन खर्च (ad spends) काफी प्रभावित हुआ। पहली तिमाही में ZEEL के विज्ञापन रेवेन्यू पर असर पड़ने की उम्मीद है। उम्मीद है कि जैसे-जैसे स्थिति सुधरेगी, विज्ञापन रेवेन्यू वापस आ जाएगा।

गोयनका का कहना था, ‘कैलेंडर वर्ष 2021 की शुरुआत में वित्तीय वर्ष 2022 के लिए दृष्टिकोण काफी आशाजनक था, लेकिन देश भर में महामारी की दूसरी लहर और इसके बाद लगाए गए लॉकडाउन ने विज्ञापन खर्च को प्रभावित किया है। नतीजतन, वित्त वर्ष 2022 की पहली तिमाही में हमारे विज्ञापन खर्च भी कुछ हद तक प्रभावित होंगे। यह वित्तीय वर्ष 2021 की तुलना में बेहतर होंगे। विज्ञापन की मांग मजबूत बनी हुई है। हमें उम्मीद है कि इस खोए हुए विज्ञापन रेवेन्यू का हिस्सा आने वाली तिमाहियों में वसूल हो जाएगा, बशर्ते कि लॉकडाउन के प्रतिबंध दूसरी तिमाही तक न बढ़ें।

उन्होंने यह भी कहा कि अच्छे कंटेंट की पेशकश, एक व्यापक चैनल पोर्टफोलियो और मूल प्रोग्रामिंग में वृद्धि के मिश्रण के माध्यम से कंपनी अपने नेटवर्क मार्केट के शेयर में सुधार करेगी। नेटवर्क हिंदी के जनरल एंटरटेनमेंट चैनल्स (Hindi GEC) के मार्केट शेयर में सुधार करना चाहता है और चुनिंदा क्षेत्रीय मार्केट्स में खोया हुआ मार्केट शेयर वापस हासिल करना चाहता है।

इस दौरान गोयनका का यह भी कहना था, ‘ब्रॉडकास्ट बिजनेस की बात करें तो हम देश का अग्रणी नेटवर्क बनने की महत्वाकांक्षा के साथ स्पष्ट रूप से लीडरशिप पोजीशन हासिल करना चाहते हैं। फिलहाल, हमारा ध्यान हिंदी जनरल एंटरटेनमेंट जॉनर (genre) में नेटवर्क का शेयर बढ़ाने और कुछ क्षेत्रीय मार्केट्स में हुए नुकसान को रिकवर करने पर है। ’

पुनीत गोयनका के अनुसार, ‘ZEE5 वित्तीय वर्ष 2022 में विभिन्न भाषाओं में कई अच्छी मूवीज और ऑरिजनल कंटेंट देगा। इसके अलावा हमने वार्षिक पैक का मूल्य घटाकर 499 रुपए कर दिया है। यह दृष्टिकोण बी2सी सबस्क्राइबर्स की हिस्सेदारी बढ़ाने की हमारी दीर्घकालिक रणनीति के अनुरूप है।‘ 

ZEE5 के लिए कंपनी ने कंटेंट की पेशकश, प्रॉडक्ट डेवलपमेंट, प्रतिस्पर्धी मूल्य निर्धारण और बेहतर यूजर एक्सपीरिएंस में सुधार पर ध्यान केंद्रित करके अपनी व्यावसायिक रणनीति पर फिर से काम किया है। उन्होंने कहा, ‘ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE5 अच्छी तरह से आगे बढ़ रहा है, लेकिन हमें इसमें सुधार की काफी गुंजाइश दिख रही है और हमारी टीम चौबीसों घंटे काम कर रही है। पिछले कुछ महीनों में हमने डिजिटल स्ट्रैटेजी और उत्पाद की पेशकश (product offering) पर फिर से काम किया है। भरोसा है कि आने वाली कुछ तिमाहियों में ZEE5 के प्रदर्शन में चौतरफा सुधार देखने को मिलेगा।’

उन्होंने कहा कि कंपनी अपने मूवी प्रॉडक्शन बिजनेस को भी बढ़ा रही है, जिसे वह टीवी, ओटीटी और म्यूजिक बिजनेस में फीड करती है। प्रसिद्ध फिल्म निर्माताओं के साथ सह-निर्माण की स्ट्रैटेजी से कंपनी को एक मजबूत मूवी कैटलॉग बनाने में मदद मिलेगी, जिसे विभिन्न व्यवसायों में मुद्रीकृत किया जा सकता है। महामारी के कारण लंबे समय तक अनिश्चितता को देखते हुए, जिसने ऑपरेटिंग माहौल को अस्थिर कर दिया है, ZEEL ‘शुगर बॉक्स’ में अपने निवेश का पुनर्मूल्यांकन कर रहा है और निकट भविष्य के लिए इसे कम करेगा।


टैग्स पुनीत गोयनका जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड जी5 मूवीज
सम्बंधित खबरें

‘Sony SAB’ में इस बड़े पद पर जल्द नई पारी शुरू करने जा रही हैं निमिषा पांडे

बता दें कि ‘सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया’ (SPNI) के साथ निमिषा पांडे की यह दूसरी पारी है। वर्तमान में वह ‘जी5’ (Zee5) में चीफ कंटेंट ऑफिसर (Hindi Originals) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रही हैं

2 hours from now

प्रसार भारती भर्ती 2024: कॉपी एडिटर पद के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जल्द करें आवेदन

प्रसार भारती ने कॉपी एडिटर के पद पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। योग्य उम्मीदवारों से इस पद के लिए पूर्णकालिक अनुबंध के आधार पर आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं।

1 hour from now

'टीवी9 भारतवर्ष' के डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़े पत्रकार अमित राय का प्रमोशन

 'टीवी9 भारतवर्ष' के डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़े पत्रकार अमित राय के प्रमोशन की खबर है।

1 hour from now

'We Women Want' के इस मंच पर महिलाओं की उपलब्धियों को मिलेगी नई पहचान

दिल्ली में हो रहे ‘वी वीमेन वांट’ (We Women Want) के वार्षिक फेस्टिवल और अवॉर्ड्स में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मुख्य अतिथि होंगे, जबकि दिल्ली की सीएम आतिशी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगी।

30 minutes from now

क्या धर्मा प्रोडक्शंस में हिस्सेदारी खरीदने की तैयारी में है रिलायंस इंडस्ट्रीज?

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) कथित तौर पर करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस में हिस्सेदारी हासिल करने के लिए चर्चा कर रही है

6 hours ago


बड़ी खबरें

नेटवर्क18 ग्रुप के निदेशक मंडल की बैठक में लिए गए ये महत्वपूर्ण निर्णय

नेटवर्क18 ग्रुप ने शेयर बाजार को सूचित किया है कि उनके निदेशक मंडल (बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स) ने 12 अक्टूबर 2024 को एक बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं।

7 hours ago

प्रसार भारती भर्ती 2024: कॉपी एडिटर पद के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जल्द करें आवेदन

प्रसार भारती ने कॉपी एडिटर के पद पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। योग्य उम्मीदवारों से इस पद के लिए पूर्णकालिक अनुबंध के आधार पर आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं।

1 hour from now

'We Women Want' के इस मंच पर महिलाओं की उपलब्धियों को मिलेगी नई पहचान

दिल्ली में हो रहे ‘वी वीमेन वांट’ (We Women Want) के वार्षिक फेस्टिवल और अवॉर्ड्स में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मुख्य अतिथि होंगे, जबकि दिल्ली की सीएम आतिशी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगी।

30 minutes from now

क्या धर्मा प्रोडक्शंस में हिस्सेदारी खरीदने की तैयारी में है रिलायंस इंडस्ट्रीज?

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) कथित तौर पर करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस में हिस्सेदारी हासिल करने के लिए चर्चा कर रही है

6 hours ago

बाबा सिद्दीकी से किया ये वादा अब नहीं निभा पाऊंगा: रजत शर्मा

मुंबई पुलिस ने बताया कि चौथे आरोपी का नाम मोहम्मद जीशान अख्तर है। इस बीच राजकीय सम्मान के साथ एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी को सुपुर्द-ए-खाक किया गया है।

8 hours ago