होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / Zee मीडिया से जुड़ीं मौमिता घोष, मिली यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी
Zee मीडिया से जुड़ीं मौमिता घोष, मिली यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी
जी ग्रुप के साथ घोष का यह दूसरा कार्यकाल है। वह पहले जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड में सेल्स की मैनेजर रह चुकी हैं
समाचार4मीडिया ब्यूरो 10 months ago
जी मीडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ZMCL) ने मौमिता घोष को ब्रांच हेड (साउथ) नियुक्त किया है। वह बेंगलुरु से अपना कार्यभार संभालेंगी। मौमिता घोष इससे पहले इंडिया टुडे ग्रुप में असिसटेंट जनरल मैनेजर के तौर पर कार्यरत थीं।
घोष ने अपने लिंक्डइन प्रोफाइल के जरिए यह जानकारी दी है। उन्होंने खबर साझा करते हुए लिखा कि नई शुरुआत के लिए आभारी हूं और भविष्य में क्या होगा इसके लिए उत्साहित हूं। यहां लगातार सीखना जारी रहेगा। यह नया साहसिक कार्य और रोमांचक अध्याय है।
घोष दिसंबर 2017 में ग्रुप हेड के तौर पर इंडिया टुडे ग्रुप में शामिल हुईं थीं। इससे पहले वह टीवी टुडे ग्रुप में सेल्स मैनेजर थीं।
जी ग्रुप के साथ घोष का यह दूसरा कार्यकाल है। वह पहले जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड में सेल्स की मैनेजर रह चुकी हैं।
टैग्स जी मीडिया मौमिता घोष