होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / महानगरों में 64 परसेंट उपभोक्ताओं ने खरीदे सेट टॉप बॉक्स
महानगरों में 64 परसेंट उपभोक्ताओं ने खरीदे सेट टॉप बॉक्स
सूचना-प्रसारण मंत्रालय के एक अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि कुछ हलकों में यह धारणा है कि चार मेट्रो शहरों में डिजिटलीकरण की प्रक्रिया 1 नवंबर तक पूरी होने में देर हो सकती है, लेकिन यह सच नहीं है। इसकी तैयारी जोरों पर है और हम 1 नवंबर की डेडलाइन से पहले ही इसे पूरा कर लेंगे। इस अधिकारी ने कहा कि हमारी चिंता सिर्फ इतनी है कि बड़े केबल ऑपरेटरों (जिन्हे
समाचार4मीडिया ब्यूरो 12 years ago
सूचना-प्रसारण मंत्रालय के एक अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि कुछ हलकों में यह धारणा है कि चार मेट्रो शहरों में डिजिटलीकरण की प्रक्रिया 1 नवंबर तक पूरी होने में देर हो सकती है, लेकिन यह सच नहीं है। इसकी तैयारी जोरों पर है और हम 1 नवंबर की डेडलाइन से पहले ही इसे पूरा कर लेंगे। इस अधिकारी ने कहा कि हमारी चिंता सिर्फ इतनी है कि बड़े केबल ऑपरेटरों (जिन्हें मल्टी सिस्टम ऑपरेटर कहा जाता है) और छोटे केबल ऑपरेटरों में जल्द से जल्द समझौता हो जाए जिसमें राजस्व के बंटवारे आदि की शर्तें तय हों। मंत्रालय ने कहा था कि ऑपरेटर 15 सितंबर तक समझौते पर हस्ताक्षर करें। साथ ही कहा कि उसकी कोशिश होगी कि छोटे केबल ऑपरेटरों के हितों को चोट न पहुंचे क्योंकि इस प्रक्रिया का सबसे ज्यादा असर उन्हीं पर पडऩे वाला है। देश के चार महानगरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में एक नवंबर तक पूरी होने वाली केबल टीवी के डिजिटलीकरण की प्रक्रिया अब तक संतोषजनक है। केंद्र सरकार के अनुसार, इन महानगरों में केबल टीवी देखने वाले घरों में से 64 प्रतिशत में सेट टॉप बॉक्स लगाए जा चुके हैं। सिर्फ दिल्ली की बात करें तो यहां के 33 लाख 40 लाख घरों में से करीब 30 लाख में टीवी है यानी देश की राजधानी में टीवी की पहुंच ८८ फीसदी घरों तक है। इस संख्या में से करीब 8 लाख 80 हजार घरों में डीटीएच कनेक्शन हैं जबकि 20 लाख 62 हजार घरों में केबल टीवी कनेक्शन हैं। दूरसंचार मंत्रालय ने अनुमान लगाया है कि यदि सरकारी, निजी दफ्तरों और कई घरों में लगने वाले एक से अधिक टीवी को जोड़ा जाए तो दिल्ली में केबल टीवी घर 25 लाख 77 हजार के आसपास हैं। इनमें से 12 लाख 47 हजार यानी 48 प्रतिशत घरों में सेट टॉप बॉक्स लगा दिए गए हैं। डिजिटलीकरण की प्रक्रिया में सबसे ज्यादा तेजी मुंबई में देखने को मिली है। मंत्रालय के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, मुंबई में केबल टीवी देखने वाले 90 फीसदी घरों में सेट टॉप बॉक्स लगाए जा चुके हैं। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स