होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / Fortune मैगजीन की 'किस्मत' का फैसला लेने वाला फिर गया बदल....
Fortune मैगजीन की 'किस्मत' का फैसला लेने वाला फिर गया बदल....
अमेरिकी मीडिया कंपनी मेरेडिथ (Meredith) कॉर्प ने प्रतिष्ठित बिजनेस मैगजीन...
समाचार4मीडिया ब्यूरो 5 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो।।
अमेरिकी मीडिया कंपनी मेरेडिथ (Meredith) कॉर्प ने प्रतिष्ठित बिजनेस मैगजीन ‘फॉर्च्यून’ को थाईलैंड के बिजनेसमैन चेटचेवल जेरावेनन (Chatchaval Jiaravanon) को 150 मिलियन डॉलर में बेच दिया है। 88 साल पुरानी यह मैगजीन एक साल में दो बार बिकी है। मेरेडिथ ने इस मैगजीन को जनवरी में खरीदा था। अब मैगजीन को खरीदने वाले चेटचेवल केरॉइन पोकफेंड ग्रुप (Charoen Pokphand Group) की कई कंपनियों के बोर्ड में शामिल हैं और ग्रुप के एग्जिक्यूटिव चेयरमैन सुमेत जेरावेनन के बेटे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जेरावेनन ने कहा है कि वह इस मैगजीन की डिजिटल क्षमताओं, भौगोलिक विस्तार और एडिटोरियल को मजबूत करने की दिशा में निवेश बढ़ाने की योजना बना रहे हैं। जेरावेनन का यह भी कहना है कि वह इस मैगजीन को दुनिया के प्रमुख मीडिया ब्रैंड के तौर पर स्थापित करना चाहते हैं। बताया जाता है कि मैगजीन के एडिटर-इन-चीफ क्लिफ्टन लीफ अपने पद पर बने रहेंगे और एलन मुरे इसके प्रेजिडेंट बने रहने के साथ ही सीईओ की जिम्मेदारी भी संभालेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मेरेडिथ आगे भी ‘फॉर्च्यून’ को शॉर्ट-टर्म बिजनेस सर्विसेज जैसे-कॉरपोरेट सेल्स, कंज्यूमर मार्केटिंग, सबस्क्रिप्शन फुलफिलमेंट, पेपर परचेजिंग और प्रिंटिंग आदि उपलब्ध कराना जारी रखेगी। इसके लिए मेरेडिथ और फॉर्च्यून मीडिया ग्रुप होल्डिंग्स लिमिटेड के बीच एक करार भी हुआ है।
टैग्स मैगजीन फॉर्च्यून