होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / 93.5 रेड एफएम ने विज्ञापन दरों में किया 35 फीसदी का इजाफा
93.5 रेड एफएम ने विज्ञापन दरों में किया 35 फीसदी का इजाफा
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। 93.5 रेड एफएम ने अपने विज्ञापन दरों में 35 फीसदी की बढ़ोत्तरी करने की घोषणा कर दी है। ये नई दरें सभी रेडियो स्टेशनों के लिए 21 सितंबर, 2015 से प्रभावी होंगी। विज्ञापन दरों में की गई बढ़त पर रेड एफएम की सीओओ निशा नारायण ने कहा, ‘हमने काफी समय से विज्ञापनों दरों में बढ़ोत्तरी नहीं की है। एक माध्यम के रू
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। 93.5 रेड एफएम ने अपने विज्ञापन दरों में 35 फीसदी की बढ़ोत्तरी करने की घोषणा कर दी है। ये नई दरें सभी रेडियो स्टेशनों के लिए 21 सितंबर, 2015 से प्रभावी होंगी। विज्ञापन दरों में की गई बढ़त पर रेड एफएम की सीओओ निशा नारायण ने कहा, ‘हमने काफी समय से विज्ञापनों दरों में बढ़ोत्तरी नहीं की है। एक माध्यम के रूप में आज रेडियो 18 फीसदी की CAGR (Compounded Annual Growth Rate) से बढ़ रहा है और रेडियो का इस्तेमाल अधिक होने से यह ज्यादा से ज्यादा विज्ञापनदाताओं को आकर्षित कर रहा है। डिमांड और सप्लाई काफी असंतुलित है और डिमांड रेड एफएम पर प्ले की जा सकने वाली इनवेंट्री से काफी ज्यादा है। वहीं इसके अलावा, विज्ञापनदाताओं ने अपने ब्रैंड्स के लिए मदद करने में हम पर विश्वास जताया है और उनके लिए प्रीमियम का भुगतान करना कोई बड़ा मुद्दा नहीं है।' उन्होंने आगे कहा, 'तीसरे चरण और नए शहरों में प्रवेश करने की अपनी योजना के तहत ही हमने अपने पूरे नेटवर्क के विज्ञापन दरों को 35 फीसदी तक बढ़ाने का फैसला किया है। टियर- II व III शहरों और मेट्रो सिटीज में अपने पैठ मजबूत करने के साथ ही हम अपने नेटवर्क के सभी ग्राहकों को क्वालिटी सॉल्यूशन प्रदान करना जारी रखेंगे और उम्मीद करते हैं कि हमें इस बढ़त के लिए विज्ञापनदाताओं का समर्थन मिले।' समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स