होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / जब एक फोटो पत्रकार ने बचाई एक महिला की जान
जब एक फोटो पत्रकार ने बचाई एक महिला की जान
समाचार4मीडिया ब्यूरो उत्तर प्रदेश में शिक्षामित्र हाईकोर्ट के फैसले से नाराज होकर सड़कों पर उतर आए हैं। आलम ये है कि शिक्षामित्रों ने राष्ट्रपति, राज्यपाल और मुख्यमंत्री से इच्छा मृत्यु भी गुहार लगाई है। मुरादाबाद के अम्बेडकर पार्क में प्रदर्शन के दौरान कुछ लोगों के उकसावे पर तो एक महिला शिक्षामित्र बोतल में पेट्रोल लेकर आ गई। उ
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो उत्तर प्रदेश में शिक्षामित्र हाईकोर्ट के फैसले से नाराज होकर सड़कों पर उतर आए हैं। आलम ये है कि शिक्षामित्रों ने राष्ट्रपति, राज्यपाल और मुख्यमंत्री से इच्छा मृत्यु भी गुहार लगाई है। मुरादाबाद के अम्बेडकर पार्क में प्रदर्शन के दौरान कुछ लोगों के उकसावे पर तो एक महिला शिक्षामित्र बोतल में पेट्रोल लेकर आ गई। उसे लोग आत्महत्या करने को प्रेरित कर रहे थे, लेकिन जब उसकी हिम्मत जवाब दे गई तो उससे कहा गया कि दो चार बूंद शरीर पर डाल ले, ताकि प्रशासन को हमारी ताकत का एहसास हो जाए। यह बात फैल गई और महिला भी सक्रिय हो गई। इसी दौरान दैनिक जागरण के फोटो पत्रकार मुहम्मद सुहेल खां ने सजगता दिखाई और महिला शिक्षा मित्र को समझाते हुए उसे भड़काने वाले लोगों से दूर किया। इसके बाद संगठन के लोगों की आंखे खुली और पुलिस के आने से पहले ही उस महिला को वहां से हटा दिया गया। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों में तैनात एक लाख 75 हजार शिक्षामित्र टीचरों की नियुक्ति हाईकोर्ट ने कैंसिल कर दी है। हाईकोर्ट में शनिवार को चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की डिविजन बेंच ने यह ऑर्डर दिया। चीफ जस्टिस के अलावा जस्टिस दिलीप गुप्ता और जस्टिस यशवंत वर्मा बेंच के जज थे। इनके नियुक्ति का आदेश बीएसए ने साल 2014 में जारी किया था। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स