होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / ए आर न्यूज दिल्ली और मुंबई से होगा लॉन्च
ए आर न्यूज दिल्ली और मुंबई से होगा लॉन्च
ए आर न्यूज प्रा. लि. दिल्ली और मुंबई के लिये एक न्यूज चैनल लेकर आ रहा है, जिसके माध्यम से सिर्फ महानगरो की खबरें दर्शकों को दिखायी जायेगी। चैनल का टेस्ट रन आज से शुरू कर दिया गया है। समाचार4मीडिया से बात करते हुये एआर न्यूज प्रा. लि. के सीईओ रवि शंकर ने बताया कि अपने धार्मिक चैनल सत्य की सफलता को देखते हुये हमने यह शुरुआत की है। रवि का कहना था क
समाचार4मीडिया ब्यूरो 12 years ago
ए आर न्यूज प्रा. लि. दिल्ली और मुंबई के लिये एक न्यूज चैनल लेकर आ रहा है, जिसके माध्यम से सिर्फ महानगरो की खबरें दर्शकों को दिखायी जायेगी। चैनल का टेस्ट रन आज से शुरू कर दिया गया है। समाचार4मीडिया से बात करते हुये एआर न्यूज प्रा. लि. के सीईओ रवि शंकर ने बताया कि अपने धार्मिक चैनल सत्य की सफलता को देखते हुये हमने यह शुरुआत की है। रवि का कहना था कि चैनल के माध्यम से दिल्ली और मुंबई के दर्शकों को खबरों के साथ जोड़ने के लिये दर्शकों से जुड़ी समस्याओं की भी ए आर न्यूज उठाने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि कुछ नये कॉन्सेप्ट के साथ न्यूज चैनल की लॉन्चिग जल्द ही होगी। जल्द ही यह चैनल डिजिटल केबल माध्यम से दर्शकों तक पहुंचेगा। अभी फिलहाल एआर न्यूज अन्य मीडिया घरानों के लिए पोस्ट प्रोडक्शन औऱ प्री प्रोडक्शन टेक्निकल कंसल्टेंसी देता है। इसके साथ ही एआर मीडिया सोल्यूशन नाम स्टूडियो एंड प्रोडक्शन सर्विस, मीडिया सिस्टम इंटीग्रेशन सर्विस भी देता है। सीईओ रवि शंकर ने बताया कि 2012 की शुरुआत में एआर समूह ने अपना भक्ति चैनल सत्य लॉन्च किया था जिसे दर्शकों द्वारा खूब सराहना मिल रही है। इस पर प्रमुख धर्माचार्यो के प्रवचन प्रसारित किये जा रहे है। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स