होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / अब ग्रामीण दर्शकों को यूं लुभाएगा 'आजतक'
अब ग्रामीण दर्शकों को यूं लुभाएगा 'आजतक'
समाचार4मीडिया ब्यूरो हिंदी न्यूज चैनल आजतक जल्द ही ग्रामीण दर्शकों पर भी अपनी पकड़ को बढ़ाएगा। इसके लिए चैनल एक नया शो ‘आज तक का गांव कनेक्शन’ लॉन्च करने वाला है। स्पेशल सीरीज वाला ये शो ग्रामीण दर्शकों को "भारत और इंडिया" से जोड़ने का काम करेगा। यह न्यूज़ बुलेटिन 14 सितंबर से सोमवार से शुक्रवार शाम 5.30 बजे, और रविवार रात 8 बजे आजतक पर प्रसार
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो हिंदी न्यूज चैनल आजतक जल्द ही ग्रामीण दर्शकों पर भी अपनी पकड़ को बढ़ाएगा। इसके लिए चैनल एक नया शो ‘आज तक का गांव कनेक्शन’ लॉन्च करने वाला है। स्पेशल सीरीज वाला ये शो ग्रामीण दर्शकों को "भारत और इंडिया" से जोड़ने का काम करेगा। यह न्यूज़ बुलेटिन 14 सितंबर से सोमवार से शुक्रवार शाम 5.30 बजे, और रविवार रात 8 बजे आजतक पर प्रसारित किया जाएगा। इस सीरीज के तहत चैनल ग्रामीण भारत की खबरों लेकर वहां की प्रेरणादायक कहानियों, समस्याओं, मुद्दों को प्रमुखता से पेश करेगा। इस शो को होस्ट करेंगे वरिष्ठ पत्रकार, गीतकार और स्क्रिप्टराइटर नीलेश मिश्रा। गौरतलब है कि नीलेश मिश्रा देश के पहले ग्रामीण अखबार ‘गांव कनेक्शन’ के संपादकीय निदेशक भी हैं। तीन महीने तक चलने वाली यह श्रृंखला ग्रामीण भारत को न सिर्फ कई मुद्दों से अपडेट करेगा बल्कि साथ ही उनकी दुनिया के बारे में शहरी जनमानस को अवगत कराएगा। इस शो के बारे में इंडिया टूडे ग्रुप के सीईओ आशीष बग्गा का कहना है कि "आज तक का गांव कनेक्शन का लॉच चैनल की उस सोच को आगे ले जाता है जो हमेशा कुछ नया करना चाहती है। इस सीरीज के जरिए जिस तरह की खबरें एख एक बड़ा दर्शक वर्ग मिस कर रहा था, उसे अब वे देख सकेगा। स नए शो के ज़रिए हम अपनी प्रोग्रामिंग को मज़बूत करेंगे और ग्रामीण आबादी तक अपनी पहुंच को कुछ और पुख्ता करेंगे। ये शो उन कड़ियों को जोड़ेगा जिसका इंतज़ार हमारे देश की बड़ी आबादी को अब तक रहा है।”
टैग्स