होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / ‘आजतक’ के प्रोग्रामिंग हेड नीलेंदु सेन का इस्तीफा, राजीव शर्मा बने साधना के स्पेशल एडिटर
‘आजतक’ के प्रोग्रामिंग हेड नीलेंदु सेन का इस्तीफा, राजीव शर्मा बने साधना के स्पेशल एडिटर
आजतक न्यूज चैनल के प्रोग्रामिंग हेड नीलेंदु सेन ने संस्थान का साथ छोड़ दिया है। अब वे फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय होने जा रहे हैं। आजतक, भोपाल से ही दीप्ति चौरसिया और कोलकाता से अभिजीत नंदी मजूमदार ने भी संस्थान छोड़ दिया है। इसके पहले आजतक से एडिटर आउटपुट अखिल भल्ला और पैकेजिंग हेड व डिप्टी ईपी शाकिब खान ने इस्तीफा दिया था। नीलेंदु सेन ने सहारा मीड
समाचार4मीडिया ब्यूरो 12 years ago
आजतक न्यूज चैनल के प्रोग्रामिंग हेड नीलेंदु सेन ने संस्थान का साथ छोड़ दिया है। अब वे फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय होने जा रहे हैं। आजतक, भोपाल से ही दीप्ति चौरसिया और कोलकाता से अभिजीत नंदी मजूमदार ने भी संस्थान छोड़ दिया है। इसके पहले आजतक से एडिटर आउटपुट अखिल भल्ला और पैकेजिंग हेड व डिप्टी ईपी शाकिब खान ने इस्तीफा दिया था। नीलेंदु सेन ने सहारा मीडिया सहित कई और संस्थानों में भी काम किया है। एक अन्य खबर के अनुसार वरिष्ठ पत्रकार और सीनियर मीडिया के न्यूज चैनल एस1 न्यूज के हेड कर चुके राजीव शर्मा ने अपनी नई पारी साधना न्यूज के साथ शुरू की है। राजीव शर्मा को साधना न्यूज के यूपी-उत्तराखंड चैनल का स्पेशल एडिटर बनाया गया है। एस1 न्यूज चैनल के साथ राजीव शर्मा कई दिनों से जुड़े हुए थे। एक दशक से पत्रकारिता में सक्रिय राजीव शर्मा ने राष्ट्रीय सहारा सहित कई बड़े मीडिया घरानों के साथ काम किया है। बदलावों के इस क्रम में हरियाणा न्यूज के न्यूज डायरेक्टर पद से इस्तीफा देकर राजेश शर्मा ने इंडिया न्यूज चैनल के साथ नई पारी शुरू की है। राजेश टोटल टीवी समेत कई चैनलों में काम कर चुके हैं। राजेश कुछ समय पहले अपना न्यूज़ चैनल न्यूज17 भी लॉन्च करने वाले थे लेकिन इस चैनल के प्रोजेक्ट को किन्ही कारणों से बंद करना पड़ा था। आलोक पुंज ने आस्था टीवी से इस्तीपफा दे दिया है। वे दिल्लीर में चैनल के साथ डायरेक्ट6र ऑफ प्रोग्रामिंग के रूप में जुड़े हुए थे। आलोक ने अपनी पारी नक्षत्र चैनल के साथ शुरू की है। उन्होंने बिहार में चैनल का हेड बनाया गया है। आस्था से पहले वो ज़ी न्यूज के साथ काम कर रहे थे। इंदौर के दैनिक अखबार 'दबंग दुनिया' के वाइस प्रेसिडेंट महेंद्र सिंह खींची ने संस्थान से नाता तोड़ लिया है।इनके साथ ही इनके सहयोगी गिरीश कानूनगो और प्रशांत शुक्ला ने भी इस्तीफा दे दिया। हिमाचल के वरिष्ठ पत्रकार राजन चम्बान ने पंजाब केसरी से इस्तीफा दे दिया है। राजन ने अब दैनिक सवेरा के साथ बतौर ऊना के ब्यूरोचीफ जुड़ गये हैं।राजन इसके पहले दैनिक भास्कइर, अखंड हिमाचल तथा हिमाचल आवाज को भी ब्यूचरोचीफ के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। राष्ट्रीय सहारा, गाजियाबाद के ब्यूरो प्रमुख प्रमोद शर्मा और दैनिक भास्कर, धनबाद से रवींद्र कुमार ने संस्था न से इस्तीयफा दे दिया है। सीएनईबी, जनसंदेश, नेटवर्क10 जैसे संस्था्नों को अपनी सेवाएं दे चुके विक्रम श्रीवास्तनव एक बार फिर से 'न्यूदज टाइम' से जुड़ गए हैं। उन्हें ब्यूरो चीफ बनाया गया है। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स