होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / संपादक संजय राउत को गिरफ्तार और मुखपत्र सामना को बंद करने की AAP ने की मांग
संपादक संजय राउत को गिरफ्तार और मुखपत्र सामना को बंद करने की AAP ने की मांग
समाचार4मीडिया ब्यूरो शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में छपे संपादक संजय राउत के एक लेख
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो
शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में छपे संपादक संजय राउत के एक लेख ने सियासी खेमे में हलचल मचा दी है। इतना ही नहीं मुस्लिम संगठन इस कदर नाराज हो गए कि उन्होंने सरकार को ही घेर लिया।
वहीं आम आदमी पार्टी ने तो शिवसेना के मुखपत्र के प्रकाशन पर रोक लगाने और राउत की गिरफ्तारी की ही मांग कर डाली है। आम आदमी पार्टी के प्रवक्त संजय सिंह और आशुतोष ने संयुक्त रूप से संवाददाता सम्मेलन में कहा कि समना के संपादक संजय राउत की तत्काल प्रभाव से गिरफ्तारी होनी चाहिए और पार्टी के मुखपत्र सामना के प्रकाशन पर भी रोक लगनी चाहिए।
बता दें कि रविवार को सामना में संपादक संजय राउत का संपादकीय छपा था, जिसमें उन्होंने मुस्लिमों से मताधिकार छीनने की बात कही थी।
अपने लेख में राउत ने कहा, ‘अगर मुसलमानों का इस्तेमाल केवल राजनीति करने के लिए किया जा रहा है तो उनका कभी विकास नहीं हो सकता। जब तक मुस्लिमों का इस्तेमाल वोट बैंक की राजनीति के लिए होता रहेगा, उनका कोई भविष्य नहीं होगा और इसलिए बालासाहब ने एक बार कहा था कि मुस्लिमों का मताधिकार वापस लिया जाए। उन्होंने सही कहा था।’
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स