होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / ‘एबीपी’ समूह का टैब्लॉयड न्यूज़पेपर, ‘ईबेला’ आज लॉन्च
‘एबीपी’ समूह का टैब्लॉयड न्यूज़पेपर, ‘ईबेला’ आज लॉन्च
आनंद बाजार पत्रिका समूह ने आज 17 सितंबर, 2012 को नया बंगाली समाचारपत्र, ईबेला लॉन्च किया है। आनंद बाजार पत्रिका समूह के द्वारा 1922 में आनंद बाजार पत्रिका समाचारपत्र के लॉन्चिंग के बाद यह पहला बंगाली समाचारपत्र है। 32 पेजों का यह समाचारपत्र टैब्लॉयड फॉर्मेट में है और पश्चिम बंगाल के युवा पाठकों को टार्गेट करेगा। टैब्लॉयड फॉर्मेट में समाचारपत्र को ल
समाचार4मीडिया ब्यूरो 12 years ago
आनंद बाजार पत्रिका समूह ने आज 17 सितंबर, 2012 को नया बंगाली समाचारपत्र, ईबेला लॉन्च किया है। आनंद बाजार पत्रिका समूह के द्वारा 1922 में आनंद बाजार पत्रिका समाचारपत्र के लॉन्चिंग के बाद यह पहला बंगाली समाचारपत्र है। 32 पेजों का यह समाचारपत्र टैब्लॉयड फॉर्मेट में है और पश्चिम बंगाल के युवा पाठकों को टार्गेट करेगा। टैब्लॉयड फॉर्मेट में समाचारपत्र को लॉन्च करने के पीछे मुख्य विचार इसे कहीं लाने ले जाने में सुविधा होना है। समाचारपत्र में करेंट अफेयर्स, एंटरटेनमेंट, खेल और लाइफस्टाइल से संबंधित ख़बरें दी जायेंगी। ईबेला में बंगाली साहित्य के लोकप्रिय चरित्रजैसे फेलुदा, बॉमकेश और काकाबाबू के बारे में भी फीचर्स दिए जायेंगे। टैब्लॉयड के बारे में पिछले एक महीने से प्रिंट और आउटडोर के माध्यम से प्रचारित किया जा रहा है। हाल ही में तीन टेलीविजन कॉमर्शियल जारी किए हैं जिससे कि अधिक से अधिक पाठकों तक पहुंच बनाई जा सके। ईबेला के प्रमोशन के लिए, कोलकाता मॉल्स, मेट्रो ट्रेन और वॉल्वो बस में प्रचार किया जा रहा है। अपने पाठकों तक पहुंच बनाने के लिए, जमीनी स्तर पर भी प्रचार किया जा रहा है। एबीपी समूह को आशा है कि कोलकाता में यह टैब्लॉयड नई पीढ़ी के युवा पाठकों के बीच अपनी पकड़े बनाने में कामयाब होगा। अभी ईबेला को कोलकाता और हावड़ा शहर में ही वितरित किया जा रहा है। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स