होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / युवा पत्रकार मनोज कंडवाल की आकस्मिक मौत, दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि
युवा पत्रकार मनोज कंडवाल की आकस्मिक मौत, दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि
समाचार4मीडिया ब्यूरो देहरादून के युवा पत्रकार मनोज कंडवाल अचानक इस दुनिया से चले गए। मिली जानकारी के मुताबिक सहारा समय चैनल के वरिष्ठ संवाददाता मनोज कंडवाल जब स्कूटी से जा रहे थे, तो रास्ते में उनका एक्सिडेंट हो गया। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, पर वे कोमा में चले गए थे। कई दिन जिंदगी की जद्दोजहद के बाद कल शाम उन्होंने आखि
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो देहरादून के युवा पत्रकार मनोज कंडवाल अचानक इस दुनिया से चले गए। मिली जानकारी के मुताबिक सहारा समय चैनल के वरिष्ठ संवाददाता मनोज कंडवाल जब स्कूटी से जा रहे थे, तो रास्ते में उनका एक्सिडेंट हो गया। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, पर वे कोमा में चले गए थे। कई दिन जिंदगी की जद्दोजहद के बाद कल शाम उन्होंने आखिरी सांस ली। तेज-तर्रार पत्रकार मनोज ने दिल्ली में पत्रकारिता करने के बाद देहरादून की राह पकड़ी थी। वे एक बेटी के पिता भी थे। उत्तराखंड आपदा के समय तो उन्होंने बहुत बहादुरी से रिपोर्टिंग की थी। उनके निधन पर दिग्गज पत्रकार अजीत अंजुम, विनोद कापड़ी समेत मीडिया में उनके कई मित्रों ने अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त की है। उनके दोस्त मनु पंवार ने उनकी याद में अपने फेसबुक पर कुछ यूं लिखा है... बड़ा ही क्रूर समय है। अपने इर्द-गिर्द इन दिनों बड़ी बेचैन, परेशान और उदास करने वाली घटनायें हो रही हैं। देहरादून के मित्रों से पता चला कि ( Manoj Kandwal)अस्पताल में जिंदगी की जंग हार गए। ख़बर सुनकर स्तब्ध हूं। गहरा सदमा लगा है। मनोज अच्छा मित्र और एक तेज-तर्रार रिपोर्टर था। बड़ा ज़िंदादिल, मिलनसार, बहुत ही ऊर्जावान, बस एक लापरवाही कर बैठा। काश मोटर साइकिल में दफ़्तर से घर लौटते वक़्त सिर पर हेलमेट पहने होता तो सूरत ही दूसरी होती इतनी सी चूक ने एक हंसती-खेलती दुनिया उजाड़ दी है दोस्त... मनोज, तुम इतने भी लापरवाह नहीं थे यार..एक बार इस फूल सी प्यारी बच्ची का ख्याल किया होता। तुम लड़ाका रहे हो, ये तुमने अंतिम समय तक साबित कर दिया तुम कोमा में भी मौत को परास्त करने की जिद की हद तक लड़े..लेकिन इस बार शिकस्त हाथ आई। बड़ा ही क्रूर समय है........अलविदा दोस्त....तुम बहुत याद आओगे यार...
टैग्स