होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / एफएम गोल्ड होगा रीलॉन्च, शुरू होंगे कई नए कार्यक्रम
एफएम गोल्ड होगा रीलॉन्च, शुरू होंगे कई नए कार्यक्रम
इस वर्ष की शुरुआत में एआईआर एफ एम गोल्ड के 24 घंटे प्रसारण के बाद अब यह रेडिया चैनल खुद को नए तरीके से पेश करते हुए कई नये शो शुरू कर रहा है। एफएम गोल्ड की कोशिश है कि वह लोगों के बदलते नजरिए में अपनी प्रजेंस को और बेहतर बनाए रखे। इसी कड़ी में एक नए कार्यक्रम गली गली गोल्ड की शुरूआत की जा रही है। इस बाबत कोर्डिनेटर विजय सिंह ने बताया कि गली-गली
समाचार4मीडिया ब्यूरो 11 years ago
इस वर्ष की शुरुआत में एआईआर एफ एम गोल्ड के 24 घंटे प्रसारण के बाद अब यह रेडिया चैनल खुद को नए तरीके से पेश करते हुए कई नये शो शुरू कर रहा है। एफएम गोल्ड की कोशिश है कि वह लोगों के बदलते नजरिए में अपनी प्रजेंस को और बेहतर बनाए रखे। इसी कड़ी में एक नए कार्यक्रम गली गली गोल्ड की शुरूआत की जा रही है। इस बाबत कोर्डिनेटर विजय सिंह ने बताया कि गली-गली गोल्ड का कॉसेप्ट स्टूडियो से माइक्रोफोन को दिल्ली की गलियों में ले जाने का है। शो में आरजे दिल्ली की गलियों में जा कर गली का नाम, वहां की मशहूर दुकान, वहां की शख्शीयत औऱ खान-पान की चर्चा करेंगे साथ ही गली के वासिन्दों को उनकी मनपसन्द का गाना भी सुनाएंगे। इन बदलावों के संदर्भ में बात करते हुए एफएम गोल्ड के चैनल हेड दानिश इकबाल ने बताया कि इन कार्यक्रमों के माध्यम से हम दिल्ली वालों के पेट के रास्ते दिल में जगह बनाने की योजना बना रहे हैं। कार्यक्रम में प्रमुख भूमिका आर जे शेफाली निभाएंगी जो कि पिछले 10 वर्षों से रेडियो जगत में सक्रिय हैं। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स