होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / हिंदुस्तान, जनसंदेश सहित कई संस्थानों में फेरबदल
हिंदुस्तान, जनसंदेश सहित कई संस्थानों में फेरबदल
प्रमोद तातेड़ को हिन्दी न्यूज चैनल 4 रियल न्यूज के राजस्थान का ब्यूरो चीफ बनाया गया हैं. गौरतलब है रि 4 रियल न्यूज चैनल भारत सहित विश्व के प्रमुख 18 देशों में प्रसारित हो रहा है. प्रमोद इससे पहले कई अन्य मीडिया संस्थानों को अपनी सेवाएं दे चुके हैं।. वहीं एक और बदलाव करते हुए ए2जेड न्यूज़ चैनल प्रबंधन ने उत्तर प्रदेश हेड की जिम्मेदारी नवजीत सिंह को
समाचार4मीडिया ब्यूरो 12 years ago
प्रमोद तातेड़ को हिन्दी न्यूज चैनल 4 रियल न्यूज के राजस्थान का ब्यूरो चीफ बनाया गया हैं. गौरतलब है रि 4 रियल न्यूज चैनल भारत सहित विश्व के प्रमुख 18 देशों में प्रसारित हो रहा है. प्रमोद इससे पहले कई अन्य मीडिया संस्थानों को अपनी सेवाएं दे चुके हैं।. वहीं एक और बदलाव करते हुए ए2जेड न्यूज़ चैनल प्रबंधन ने उत्तर प्रदेश हेड की जिम्मेदारी नवजीत सिंह को सौंपी है. पिछले ८ महीनो से ये पद खाली पड़ा हुआ था. नवजीत ए2जेड न्यूज़ से पहले साधना न्यूज़ , जीएनएन न्यूज़ और इंडिया टीवी में अपनी सेवाए दे चुके हैं। दैनिक हिंदुस्तान लखीमपुर से सादिक औऱ धर्मेश ने इस्तीफा दे दिया है। वे अपनी नई पारी की शुरुआत दैनिक जागरण के साथ कर रहे हैं। हिंदुस्तान, चंदौली के ब्यूआरोचीफ अनूप कर्णवाल का तबादला बनारस के लिए कर दिया गया है। अनूप पिछले एक साल से चंदौली में ब्यू रोचीफ के रूप में अपनी जिम्मे दारी निभा रहे थे। जनसंदेश टाइम्स में एचआर विभाग से बसंत पांडेय को विदा कर दिया गया। पांडेय गोरखपुर अमर उजाला छोड कर आए थे। आई नेक्स्ट, पटना के डिप्टी चीफ रिपोर्टर उज्जवल कुमार ने इस्तीफा दे दिया है। उज्जवल करीब साढ़े चार वर्ष तक आई-नेक्स्ट के साथ रहे। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स