होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / रोहन खन्ना और तन्मय प्रुस्ति बने अमर उजाला मीडिया क्विज के दिल्ली राउंड के विजेता
रोहन खन्ना और तन्मय प्रुस्ति बने अमर उजाला मीडिया क्विज के दिल्ली राउंड के विजेता
20 जून 2012 को दिल्ली में अमर उजाला मीडिया क्विज़ के चौथे संस्करण का आयोजन संपन्न हुआ। मीडिया क्विज के दिल्ली रीजन के विजेता जेनपैक्ट/रेकिट बेनकिसर की टीम रही, इस टीम का स्कोर 65 था। पिछले साल, मीडिया क्विज़ दिल्ली राउंड के विजेता रहे रोहन खन्ना ने तन्मय प्रुस्ति के साथ मिलकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली जो 29 जून, 2012 को मुंबई में आयोजित किया ज
समाचार4मीडिया ब्यूरो 12 years ago
20 जून 2012 को दिल्ली में अमर उजाला मीडिया क्विज़ के चौथे संस्करण का आयोजन संपन्न हुआ। मीडिया क्विज के दिल्ली रीजन के विजेता जेनपैक्ट/रेकिट बेनकिसर की टीम रही, इस टीम का स्कोर 65 था। पिछले साल, मीडिया क्विज़ दिल्ली राउंड के विजेता रहे रोहन खन्ना ने तन्मय प्रुस्ति के साथ मिलकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली जो 29 जून, 2012 को मुंबई में आयोजित किया जाएगा। फाइनल राउंड के लिए छह टीमों का सलेक्शन किया गया था और रेडियो सिटी, माइंडशेयर ने अच्छी टक्कर दी थी लेकिन खन्ना और प्रुस्ति की टीम फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही। एमपीजी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर, मोहित जोशी, और लिंटास मीडिया समूह के सीईओ, सुरेश बालकृष्णन ने मीडिया क्विज़ का संचालन किया। इस अवसर पर, क्विज़ मास्टर, मोहित जोशी ने हमसे कहा कि ईवेंट्स काफी शानदार रहा और भाग लेने वाले प्रतियोगी अच्छे और काफी प्रतिभावान थे। अमर उजाला मीडिया क्विज 2012 में, दो सदस्यों की कोई भी टीम, प्रवेश शुल्क देकर भाग ले सकती है। इस वर्ष, ऑडियंस राउंड को ओपन मैगजीन प्रजेन्ट कर रही है। माई एफएम एसोसिएट स्पॉन्सर है। कोलकता राउंड (22 जून), बैंगलोर राउंड (27 जून) और मुंबई राउंड और फिनाले 29 जून को मुंबई में ही आयोजित किये जायेंगे। वर्ष 2011 में, मुंबई की एचयूएल-आईएमआरबी टीम जिसमें अमेया सामंत, आईएमआरबी और प्रदीप रामनाथन, एचयूएल से थे, विजेता बने थे। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स