होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / अंतिका प्रकाशन की ओर से साहित्य और पत्रकारिता पर सेमिनार आज से बनारस में
अंतिका प्रकाशन की ओर से साहित्य और पत्रकारिता पर सेमिनार आज से बनारस में
काशी विद्यापीठ के दूधनाथ चतुर्वेदी सभागार में सुपरिचित युवा पत्रकार सैयद ज़ैग़म इमाम के नवीनतम उपन्यास मैं मुहब्बसत का लोकार्पण वरिष्ठ कथाकार काशीनाथ सिंह करेंगे. चर्चा में भाग लेंगे आशुतोष शुक्ला (स्थानीय संपादक दैनिक जागरण), निशीथ जोशी (स्थामनीय संपादक अमर उजाला), अनिल भास्कंर (स्थानीय संपादक हिंदुस्तारन), अनिल यादव (प्रधान संवाददाता द पायनियर),
समाचार4मीडिया ब्यूरो 12 years ago
काशी विद्यापीठ के दूधनाथ चतुर्वेदी सभागार में सुपरिचित युवा पत्रकार सैयद ज़ैग़म इमाम के नवीनतम उपन्यास मैं मुहब्बसत का लोकार्पण वरिष्ठ कथाकार काशीनाथ सिंह करेंगे. चर्चा में भाग लेंगे आशुतोष शुक्ला (स्थानीय संपादक दैनिक जागरण), निशीथ जोशी (स्थामनीय संपादक अमर उजाला), अनिल भास्कंर (स्थानीय संपादक हिंदुस्तारन), अनिल यादव (प्रधान संवाददाता द पायनियर), सैयद अली नादिर (समाजशास्त्री ), प्रो. रवि प्रकाश पाण्डेयय (विभागाध्यपक्ष समाज विज्ञान विभाग)। अंतिका प्रकाशन साहित्य प्रेमियों के लिए समकालीन विषयों पर नवीनतम पुस्तकें लेकर आ रहा है। तीन दिनों तक शहर के प्रमुख विश्वविद्यालयों में पुस्तक-प्रदर्शनियों के साथ-साथ विमर्श, विमोचन और गोष्ठियों-चर्चाओं की धूम रहेगी. गत वर्ष से बढ़-चढ़कर इस बार अंतिका प्रकाशन ने बनारस के साहित्य प्रेमियों की इच्छाओं का सम्मान करते हुए तीन दिनों का कार्यक्रम रखा है। कार्यक्रम की शुरुआत 27 सितम्बर को दोपहर एक बजे 28 सितम्बर को 01:30 बजे चर्चित युवा कवि रामाज्ञा शशिधर की वैचारिक-आलोचनात्मक पुस्तक ''किसान आन्दोलन की साहित्यिक जमीन'' का लोकार्पण करेंगे कथाकार काशीनाथ सिंह. प्रमुख वक्ता होंगे लाल बहादुर वर्मा और चर्चा में भाग लेंगे मदन कश्याप, अवधेश प्रधान, प्रणय कृष्णर, वैभव सिंह, राजकुमार आदि. किसान कविताओं एवं गीतों का गायन और उन्हींा संदभों से जुड़ी पोस्ट्रों की प्रदर्शनी भी रहेगी। 29 सितम्बर को दोपहर 01:00 बजे से वरिष्ठी कवि ज्ञानेन्द्र पति और बलराज पाण्डेकय के सान्निध्यर में ''पूर्वात्त1र का वर्तमान संकट'' विषय पर ''वह भी कोई देस है महराज'' के लेखक-पत्रकार अनिल यादव का वक्तरव्यप और श्रोताओं से संवाद कार्यक्रम रखा गया है.फिर चाय विराम के बाद 02:30 से सायं 05:00 बजे तक वरिष्ठ कवि ज्ञानेन्द्रिपति की अध्य क्षता में आमंत्रित कवियों का काव्यत पाठ रखा गया है जिसमें प्रमुख अन्य कवि होंगे मदन कश्यप, बलराज पाण्डेय, चन्द्रकला त्रिपाठी, रामाज्ञा शशिधर, सच्चिदानंद विशाख, अनुज लुगुन, व्योमेश शुक्ल, श्रीप्रकाश शुक्ल, अलिंद उपाध्याय आदि। इसके अलावा अंतिका प्रकाशन की पुस्तुकों एवं पत्रिकाओं की प्रदर्शनी तीनों दिन लगेगी जिसमें बनारस के छात्रों-अध्यापकों और साहित्य-प्रेमी पाठकों के लिए विशेष छूट की भी व्यवस्था रहेगी. अंतिका की कोशिश है कि दूर-दराज के लोगों को सुविधा से अच्छी किताबें उपलब्ध हो। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स