होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / अनूप विश्वनाथन ने दिया टाइम्स नेटवर्क से इस्तीफा, सोनी से जुड़ेंगे
अनूप विश्वनाथन ने दिया टाइम्स नेटवर्क से इस्तीफा, सोनी से जुड़ेंगे
सामाचार4मीडिया ब्यूरो अनूप विश्वनाथन ने टाइम्स नेटवर्क के अंग्रेजी एंटरटेनमेंट सेक्टर (Movies Now and Romedy Now) के मार्केटिंग हेड के पद से इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों के अनुसार अनूप अब अपनी नई पारी की शुरुआत सोनी एंटरटेनमेंट के साथ करेंगे। सोनी समूह में अब अनूप विश्वनाथन गौरव सेठ की जगह लेंगे जिन्होंने इसी साल जुलाई में सोनी टीवी को अलविदा कह
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
सामाचार4मीडिया ब्यूरो अनूप विश्वनाथन ने टाइम्स नेटवर्क के अंग्रेजी एंटरटेनमेंट सेक्टर (Movies Now and Romedy Now) के मार्केटिंग हेड के पद से इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों के अनुसार अनूप अब अपनी नई पारी की शुरुआत सोनी एंटरटेनमेंट के साथ करेंगे। सोनी समूह में अब अनूप विश्वनाथन गौरव सेठ की जगह लेंगे जिन्होंने इसी साल जुलाई में सोनी टीवी को अलविदा कहा था। गौरतलब है कि अनूप टाइम्स नेटवर्क से पिछले साल नवंबर में जुडे थे और उससे पहले वे Leo Burnett में आठ साल काम कर चुके हैं। जब अनूप Leo Burnett में थे तब उन्होंने सोनी टीवी के प्रसिद्ध कार्यक्रम 'कौन बनेगा करोड़पति' के कैंपेन में काम किया था। मिली जानकारी के मुताबिक, वे सोनी टीवी में दानिश खान को रिपोर्ट करेंगे जो 16 सितंबर को बिजनेस हेड के रूप में सोनी टीवी का हिस्सा बने थे।
टैग्स