होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / राधे मां के जरिए अनुपम खेर ने उठाया मीडिया पर सवाल
राधे मां के जरिए अनुपम खेर ने उठाया मीडिया पर सवाल
समाचार4मीडिया ब्यूरो बॉलिवुड से सुभाष घई के बाद राधे मां को बॉलिवुड के एक बड़ी हस्ती से अप्रत्यक्ष तौर पर सपोर्ट मिला है। ये हस्ती भी घई साहब से कम कद की नहीं है, इन जनाब का नाम है अनुपम खेर। हालांकि इनकी नजदीकिया राधे मां से करीबी नहीं रहीं, लेकिन उन्होंने राधे मां को लेकर मीडिया पर सवाल जरूर खड़े कर दिए है
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो
बॉलिवुड से सुभाष घई के बाद राधे मां को बॉलिवुड के एक बड़ी हस्ती से अप्रत्यक्ष तौर पर सपोर्ट मिला है। ये हस्ती भी घई साहब से कम कद की नहीं है, इन जनाब का नाम है अनुपम खेर। हालांकि इनकी नजदीकिया राधे मां से करीबी नहीं रहीं, लेकिन उन्होंने राधे मां को लेकर मीडिया पर सवाल जरूर खड़े कर दिए हैं। गुरुवार के दिन जहां राधे मां ने डॉली बिन्द्रा जैसी अपनी परम भक्त अभिनेत्री को खो दिया, वहीं उनके पाले में अघोषित रूप से अनुपम खेर जैसे कद्दावर को खड़ा कर दिया।
यूं तो अनुपम खेर का राधे मां से कोई लेना देना नहीं, अभी तक मीडिया उन दोनों का कोई भी फोटो ढूंढकर सामने नहीं ला पाई है। राधे मां से जुडे किसी विवाद में भी उनका नाम नहीं, ना ही किसी मीडिया ने राधे मां से जुड़ी किसी खबर में उनकी बाइट, बयान, फोनो या स्टेटमेंट मांगा, फिर भी वो खुद ही राधे मां के सपोर्ट में कूद पड़े हैं।
दरअसल गुरुवार को उन्होंने एक ट्वीट किया, जिसमें लिखा कि “Fake Godmen/Godwomen should be exposed. They exploit people but interestingly media can't find a single fake person in any other religion.:)” । साफ है जो उनकी पत्नी (बीजेपी सांसद किरण खेर) की पार्टी की लाइन है, वो उनकी लाइन है। लेकिन राधे मां और आसाराम बापू के भक्त जरुर खुश होंगे तभी तो हजारों लोग उनकी इस ट्वीट को रीट्वीट और लाइक कर रहे हैं।
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स