होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / FirstPost से आखिर क्यों हटाया गया जेटली के खिलाफ लिखा लेख, मीडिया में है इसकी चर्चा
FirstPost से आखिर क्यों हटाया गया जेटली के खिलाफ लिखा लेख, मीडिया में है इसकी चर्चा
समाचार4मीडिया ब्यूरो यदि मीडिया रिपोर्ट्स पर विश्वास किया जाए तो नेटवर्क 18 के डिजिटल न्यूज प्लेटफार्म फर्स्टपोस्ट (Firstpost) पर सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। द हूट (The Hoot) वेबसाइट के अनुसार, फर्स्ट पोस्ट की संपादकीय टीम वेबसाइट पर चलाई जाने वाली खबरों में हस्तक्षेप को लेकर वरिष्ठ प्रबंधन से परेशान है और इसकी शिकायत कर चुकी है। द ह
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो यदि मीडिया रिपोर्ट्स पर विश्वास किया जाए तो नेटवर्क 18 के डिजिटल न्यूज प्लेटफार्म फर्स्टपोस्ट (Firstpost) पर सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। द हूट (The Hoot) वेबसाइट के अनुसार, फर्स्ट पोस्ट की संपादकीय टीम वेबसाइट पर चलाई जाने वाली खबरों में हस्तक्षेप को लेकर वरिष्ठ प्रबंधन से परेशान है और इसकी शिकायत कर चुकी है। द हूट ने विशेष रूप से यह बताया है कि फर्स्टपोस्ट के एडिटर इन चीफ आर. जगन्नाथ द्वारा 20 जुलाई को ‘GST, Land Bill On Hold: Modi May Have To Rethink Jaitley As Finance Minister’ पर लिखे गए आर्टिकल को कथित रूप से वेबसाइट से हटा लिया गया था। इस आर्टिकल को नेटवर्क 18 के ही स्वामित्व वाली वेबसाइट In.com पर पढ़ा जा सकता है। The Hoot का यह भी दावा है कि शीर्ष प्रबंधन द्वारा संपादकीय के काम में हस्तक्षेप से खफा होकर वेबसाइट के एग्जिक्यूटिव एडिटर लक्ष्मी चौधरी ने पिछले महीने अपना इस्तीफा भी दे दिया था। अरुण जेटली के उस आर्टिकल को आप इस लिंक पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं। http://www.in.com/news/politics/gst-land-bill-on-hold-modi-may-have-to-rethink-jaitley-as-finance-minister-53216738-in-1.html इसके अलावा एक और वेबसाइट द न्यूज मिनट (The News Minute) ने कंपनी के सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि भाजपा के कुछ वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ नेगेटिव रिपोर्टिंग के मामले को लेकर वहां की संपादकीय नीति (editorial policy) में भी कुछ बदलाव किए जाने थे। हालांकि अभी यह सुनिश्चित नहीं हो सका है कि इस तरह की कोई पॉलिसी बनी है अथवा नहीं। द न्यूज मिनट में प्रकाशित आर्टिकल को आप इस लिंक पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं। http://www.thenewsminute.com/article/curious-case-firstposts-missing-editorial-arun-jaitley-32861#sthash.I96KALT9.dpuf गौरतलब है कि नेटवर्क 18 ग्रुप का मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पिछले साल मई में अधिग्रहण कर लिया था। इस अधिग्रहण के बाद कंपनी के समूचे प्रबंधन को बदल दिया गया था। उस समय CNN IBN के एडिटर इन चीफ रहे राजदीप सरदेसाई जैसे बड़े पत्रकारों ने संपादकीय के कामों में दखल का आरोप लगाते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके अलावा वर्ष 2013 में भी कंपनी तब विवादों में आई थी जब फोर्ब्स के एडिटर इंद्रजीत गुप्ता तब नाराज हो गए थे जब उन्हें बिना वकील की सलाह के बंटवारे के पैकेज को स्वीकार करने से मना कर दिया गया था। यह भी आरोप लगाया गया था कि प्रबंधन के लोगों द्वारा संपादकीय के कुछ प्रमुख लोगों को फोर्ब्स में नई स्थितियों को स्वीकार करने अथवा उन्हें बाहर जाने का दबाब बनाया गया था। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स