होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / अविनाश हिमतसिंघानी ने फॉक्स इंटरनेशनल चैनल को अलविदा कहा
अविनाश हिमतसिंघानी ने फॉक्स इंटरनेशनल चैनल को अलविदा कहा
अविनाश हिमतसिंघानी ने इस साल के अंत में फॉक्स इन्टरनेशनल चैनल के पद से मुक्त होने का फैसला लिया है जिससे वे अन्य क्षेत्रों में अपनी संभावनाऐं तलाश सकें। गौरतलब है कि अविनाश दक्षिण-पूर्वी एशिया के फॉक्स इंटरनेशनल चैनल के बतौर वाइस प्रेसिडेंट और जनरल मैनेजर पद पर अक्टूबर 2009 से ही सेवारत हैं। अपने ग्यारह वर्षों के लंबे कॅरियर में अविनाश हिमतसिंघानी
समाचार4मीडिया ब्यूरो 12 years ago
अविनाश हिमतसिंघानी ने इस साल के अंत में फॉक्स इन्टरनेशनल चैनल के पद से मुक्त होने का फैसला लिया है जिससे वे अन्य क्षेत्रों में अपनी संभावनाऐं तलाश सकें। गौरतलब है कि अविनाश दक्षिण-पूर्वी एशिया के फॉक्स इंटरनेशनल चैनल के बतौर वाइस प्रेसिडेंट और जनरल मैनेजर पद पर अक्टूबर 2009 से ही सेवारत हैं। अपने ग्यारह वर्षों के लंबे कॅरियर में अविनाश हिमतसिंघानी एफआईसी समूह के प्रारंभिक टीम का अभिन्न हिस्सा रहे और एफआईसी को वह मुकाम दिया जिस पर वह आज खड़ी है। स्टार एडवरटाइजिंग सेल्स हांगकांग टीम में वर्ष 2001 से अपने कॅरियर की शुरुआत करने वाले अविनाश उत्तरोत्तर आगे बढते गये, हिमतसिंघानी नेशनल जियोग्राफिक चैनल के एडवरटाइजिंग सेल्स बिजनेस को एशिया-पैसिफिक (एशिया-प्रशांत) क्षेत्र में विस्तार दिया। उन्होंने दुनिया भर के बाजार के मद्देनजर एक सशक्त सेल्स टीम को निर्मित किया और कुछ महत्वपूर्ण पार्टनरशिप समझौते किये जो कि आज फॉक्स वन स्टॉप मीडिया का महत्वपूर्ण आधार है। फॉक्स वन स्टॉप मीडिया आज एडवरटाइजिंग सेल्स बिजनेस में एक जाना-पहचाना नाम है। अभी हाल ही में, एसवीपी और एसई एशिया, सिंगापुर के जनरल मैनेजर के बतौर हिमतसिंघानी सिंगापुर, मलेशिया, इंडोनेशिया और थाईलैंड में लोकल बाजार बनाने और इन बाजारों के प्रमुख संबंधियों के साथ एक ठोस पार्टनरशिप स्थापित करने में प्रमुख भूमिका निभाई थी। जुबिन गाण्डेविया, सीओओ, फॉक्स इन्टरनेशनल चैनल, एशिया-पैसिफिक ने बतलाया कि अविनाश, अविश्वसनीय रूप से एक प्रतिभावान एक्जीक्यूटिव हैं जिन्होंने प्रत्येक बाजार को एक मजबूत स्थानीय व्यापार के बतौर निर्मित करने में प्रमुख भूमिका निभाई है। साथ-साथ टीम को एक ठोस धरातल पर खडा किया, बेहतर वितरण, एड-सेल्स पार्टनरशिप और महत्वपूर्ण एफिलियेट्स को संबंधित किया है। वार्ड प्लेटट, प्रेसिडेन्ट, फॉक्स इंटरनेशनल चैनल, एशिया-पैसिफिक ने इस अवसर पर आगे कहा, अविनाश ने सम्पूर्ण एफआईसी ऑर्गेनाइजेशन को एक उत्तम दर्जे की जिम्मेदारी, जोश और सत्यनिष्ठा दिया है। वे अपने पीछे एक उज्जवल संभावनाओं से भरा बिजनेस और अति-प्रतिभाशील स्थानीय लीडर्स और मैनेजरों की एक टीम छोडकर जा रहे हैं। फॉक्स इंटरनेशनल चैनल को छोड़ते हुये हिमतसिंघानी ने कहा, मेरे लिए समय आ गया है कि आगे बढूं और नयी संभावनाओं को तलाशूं। एक उद्ममी चेतना मुझमें प्रज्वलित हो चुकी है और बहुत जल्द मैं स्वयं का व्यापार स्थापित करने की तरफ देख रहा हूं। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स