होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / बिन्दास-बकार्डी एनएच-7 का "रेस्टलेस बैण्ड हन्ट" शुरू
बिन्दास-बकार्डी एनएच-7 का "रेस्टलेस बैण्ड हन्ट" शुरू
बिन्दास रेस्टलेस बिन्दास रेस्टलेस बैण्ड हन्ट लॉच करने जा रहा है। इस म्यूजिकल इवेंट में भाग लेने वाले बैण्ड को तीन शहरों दिल्ली, पुणे और बैंगलोर के बकार्डी एनएच-7 विकेन्डर वैन्यूज में अपने कार्यक्रम पेश करने का मौका मिलेगा। गौरतलब है कि बकार्डी एनएच वीकेन्डर संगीत समारोह अपने तीसरे संस्करण के साथ सामने आ रहा है। संगीत समारोह दिल्ली मे अक्टूबर 13-15,
समाचार4मीडिया ब्यूरो 12 years ago
बिन्दास रेस्टलेस बिन्दास रेस्टलेस बैण्ड हन्ट लॉच करने जा रहा है। इस म्यूजिकल इवेंट में भाग लेने वाले बैण्ड को तीन शहरों दिल्ली, पुणे और बैंगलोर के बकार्डी एनएच-7 विकेन्डर वैन्यूज में अपने कार्यक्रम पेश करने का मौका मिलेगा। गौरतलब है कि बकार्डी एनएच वीकेन्डर संगीत समारोह अपने तीसरे संस्करण के साथ सामने आ रहा है। संगीत समारोह दिल्ली मे अक्टूबर 13-15, पुणे में 2 से 4 तथा बैंगलोर में 15-16 के बीच होगा। इस संगीत समारोह में 200 कलाकार भाग लेंगे तथा विभिन्न शहरों में यह छः स्तरों में और 60 प्री-क्वालिफाईंग पार्टीज के साथ होगा। यूथ चैनलों तथा मीडिया नेटवर्क डिज्नी यूटीवी के एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर निखिल गांधी के अनुसार कार्यक्रम बिन्दास और बकार्डी वीकेन्डर ब्रांड काफी लोकप्रिय हुआ है। उन्होंने बकार्डी एनएच वीकेन्डर के साथ हमारा रिलेशन मजबूत हुऎए हैं और इस रिलेशन को आगे बढ़ाने में बिन्दास रेस्टलेस बैण्ड हन्ट महत्वपूर्ण है। इस संगीत समारोह के विजेता बैण्ड को अपने शहर के बकार्डी एनएच वीकेन्डर में अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करने का मौका मिलेगा। पिछले अक्टूबर में चार बैण्डों को अपने कार्यक्रम विजय नायर सीईओ, साहेज बख्शी (ड्यूएलिस्ट एन्क्वायरी), और सुरोजीत देव (थीम क्लोन) जैसे पैनलिस्ट्स के सामने पेश करने का मौका मिला था। इस बार भी ये शख्शियत ही विजेता बैण्ड को चुनेंगे और उन्हें दिल्ली के बकार्डी एनएच वीकेन्डर मे अपने कार्यक्रम पेश करने का मौका दिया जायेगा। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स