होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / रेलवे स्टेशन का सच दिखाने पर पत्रकार चांद नवाब ने चुकाई ये कीमत
रेलवे स्टेशन का सच दिखाने पर पत्रकार चांद नवाब ने चुकाई ये कीमत
समाचार4मीडिया ब्यूरो सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ में निभाए गए एक कैरेक्टर के जरिए सुर्खियों में रहे पाकिस्तानी रिपोर्टर चांद नवाब एक बार फिर चर्चा में है। दरअसल कराची पुलिस ने मंगलवार को चांद नवाब और उनके क्रू-मेंबर की पिटाई कर दी है। चांद नवाब का आरोप है कि वह रेलवे स्टेशन पर टिकट की कालाबाजारी पर रिपोर्टिंग कर रहे थे।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो
सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ में निभाए गए एक कैरेक्टर के जरिए सुर्खियों में रहे पाकिस्तानी रिपोर्टर चांद नवाब एक बार फिर चर्चा में है। दरअसल कराची पुलिस ने मंगलवार को चांद नवाब और उनके क्रू-मेंबर की पिटाई कर दी है। चांद नवाब का आरोप है कि वह रेलवे स्टेशन पर टिकट की कालाबाजारी पर रिपोर्टिंग कर रहे थे। इसी दौरान पुलिसवालों ने उनसे मारपीट की।
उल्लेखनीय है कि 92 न्यूज चैनल के लिए बतौर रिपोर्टर काम करने वाले चांद नवाब अपने क्रू-मेंबर के साथ कराची के कैंट स्टेशन पहुंचे थे। चैनल के मुताबिक, ट्रेनों के आवाजाही के संबंध एक स्टोरी का असाइनमेंट चांद नवाब को दिया गया था। खबरों के मुताबिक, वे ट्रेन टिकटों की कालाबाजारी के मामले को भी कवर कर रहे थे, कि तभी रेलवे के अफसरों और पुलिसवालों ने उनकी और क्रू-मेंबर की पिटाई कर दी।
सिंध प्रांत के मिनिस्टर निसार खुसरो ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं। वहीं, चैनल एडमिनिस्ट्रेशन का कहना है कि उन्होंने मामले की जानकारी पाक रेलवे मिनिस्टर ख्वाजा साद रफीक को दी है।
बता दें, कि चांद नवाब वही पाकिस्तानी पत्रकार हैं। खास बात यह है कि यह वही स्टेशन है, जहां उन्होंने बकरीद के दौरान रिपोर्टिंग की थी और उनका विडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया था। इस विडियो में वह ईद पर घर लौटने वाले मुसाफिरों को लेकर की गई एक पीटीसी (पीस-टू-कैमरा) के लिए कई बार रिटेक करते हैं। इसके बाद सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने उनके किरदार को फिल्मी पर्दे पर निभाया था।
यहां देखें विडियो:
टैग्स