होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / BARC India और TAM ने साथ मिलकर की नई मीटर मैनेजमेंट कंपनी बनाने की घोषणा
BARC India और TAM ने साथ मिलकर की नई मीटर मैनेजमेंट कंपनी बनाने की घोषणा
समाचार4मीडिया ब्यूरो ब्रॉडकास्टर्स, एडवर्टाइजिंग एजेंसी और एडवर्टाइजर्स द्वारा गठित टेलिविजन रेटिंग कंपनी BARC India और नीलसन व कंटार की संयुक्त उद्यम TAM India (Television Audience Measurement) ने साथ मिलकर एक नई मीटर मैनेजमेंट कंपनी बनाने के घोषणा की है। यह कंपनी बार्क इंडिया को दर्शकों के रॉ डाटा (कच्चे आंकड़े) उपलब्ध कराएगी और उन्हें व्यवस्थ
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ब्रॉडकास्टर्स, एडवर्टाइजिंग एजेंसी और एडवर्टाइजर्स द्वारा गठित टेलिविजन रेटिंग कंपनी BARC India और नीलसन व कंटार की संयुक्त उद्यम TAM India (Television Audience Measurement) ने साथ मिलकर एक नई मीटर मैनेजमेंट कंपनी बनाने के घोषणा की है। यह कंपनी बार्क इंडिया को दर्शकों के रॉ डाटा (कच्चे आंकड़े) उपलब्ध कराएगी और उन्हें व्यवस्थित व विश्लेषित करने का काम बार्क इंडिया का होगा। मीटर बार्क की सैम्पल डिजाइन के हिसाब से लगाए जाएंगे और रेटिंग की गणना व उसे वितरित करने का काम बार्क इंडिया के सॉफ्टवेयर के माध्यम से किया जाएगा। मीटर कंपनी संयुक्त रूप से बार्क इंडिया और नीलसन व कंटार (टैम इंडिया की संयुक्त उद्यम) के स्वामित्व में होगी और प्रबंधन का नियंत्रण बार्क इंडिया के हाथ में होगा। शुरुआत में यह कंपनी पूरे भारत में 34,000 मीटर लगाएगी। बार्क के मुताबिक इस नई कंपनी के गठन और शुरुआत का पूरा ब्यौरा आने वाले हफ्तों में साझा किया जाएगा। इस बीच, टैम इंडिया अपनी नॉन टीवी-रेटिंग सेवाएं देना जारी रखेगी, जिसमें टीवी, प्रिंट, रेडियो के लिए विज्ञापन खर्च से जुड़ी सेवा AdEx - Advertising Expenditure, RAM - Radio Audience Measurement, Eikona - PR Audit, TAM Sports Measurement और S-Group Consulting सेवा शामिल है। बार्क इंडिया के चेयरमैन और जी एंटरटेनमेंट (ZEEL) के प्रबंध निदेशक व सीईओ पुनीत गोयनका ने इस कदम का स्वागत किया। उन्होंने कहा, ‘यह साझेदारी सहयोग की ओर बढ़ा एक बड़ा कदम है और हम एक संयुक्त उद्योग निकाय के रूप में इस कदम का स्वागत करते हैं। बार्क की टेक्नोलॉजी और कार्यप्रणाली के साथ अतिरिक्त मीटर जुड़ने से और जमीनी उपस्थिति से निश्चित रूप से उद्योग को प्रगति में मदद मिलेगी।’ कंटार के सीईओ एरिक सलामा ने कहा, ‘हम बार्क इंडिया के साथ सहयोग से खुश हैं। इससे हम स्पष्टता और उद्योग के लिए एक बड़ा सिंगल सैंपल दे सकेंगे और भारत हमारे लिए एक मुख्य मार्केट के रूप में रहेगा।’ समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स