होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / BARC Ratings: अंग्रेजी न्यूज चैनलों में हुआ ये बड़ा बदलाव...
BARC Ratings: अंग्रेजी न्यूज चैनलों में हुआ ये बड़ा बदलाव...
समाचार4मीडिया ब्यूरो BARC ने इंग्लिश न्यूज जैन्रे के 33वें हफ्ते (15 – 21 अगस्त, 2015) की जो रेटिंग जारी की है, उसमें सबसे ज्यादा बढ़त Times Now की रेटिंग देखी गई है। नंबर-2 की जगह बनाने वाला NDTV 24x7 चैनल की रेटिंग भी बढ़ी है। वहीं CNN IBN एक बार फिर नंबर तीन पर पहुंच गया। BARC के आंकड़ों [All India Markets Males 22+ AB C&
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो BARC ने इंग्लिश न्यूज जैन्रे के 33वें हफ्ते (15 – 21 अगस्त, 2015) की जो रेटिंग जारी की है, उसमें सबसे ज्यादा बढ़त Times Now की रेटिंग देखी गई है। नंबर-2 की जगह बनाने वाला NDTV 24x7 चैनल की रेटिंग भी बढ़ी है। वहीं CNN IBN एक बार फिर नंबर तीन पर पहुंच गया। BARC के आंकड़ों [All India Markets Males 22+ AB C&S 1lakh+ ratings in 000’s] के मुताबिक, इस दौरान Times Now की रेटिंग 374 से घटकर 548 पर पहुंच गई है। NDTV 24×7 चैनल के बढ़े दर्शकों की वजह से चैनल नंबर दो पर पहुंच गया है। चैनल की रेटिंग भी इस दौरान 158 से बढ़कर 216 हो गई है। CNN-IBN चैनल भी इस दौरान नंबर तीन पर पहुंच गया है। फिलहाल चैनल की रेटिंग इस समय 151 है। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स