होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / BARC Ratings: स्टार प्लस के कम हुए दर्शक, कलर्स को हुआ फायदा
BARC Ratings: स्टार प्लस के कम हुए दर्शक, कलर्स को हुआ फायदा
समाचार4मीडिया ब्यूरो हिंदी जनरल एंटरटेनमेंट चैनलों के 32वें हफ्ते (08 – 14 अगस्त, 2015) की रेटिंग BARC ने जारी कर दी है, उसमें स्टार प्लस की रेटिंग सबसे ज्यादा घटी है, जोकि इस बीच 417 million से घटकर 409 million रह गई है। कलर्स की रेटिंग बढ़ी है, जोकि 340 मिलियन से बढ़कर 366 मिलियन हो गई हैं। जी टीवी
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो
हिंदी जनरल एंटरटेनमेंट चैनलों के 32वें हफ्ते (08 – 14 अगस्त, 2015) की रेटिंग BARC ने जारी कर दी है, उसमें स्टार प्लस की रेटिंग सबसे ज्यादा घटी है, जोकि इस बीच 417 million से घटकर 409 million रह गई है।
कलर्स की रेटिंग बढ़ी है, जोकि 340 मिलियन से बढ़कर 366 मिलियन हो गई हैं।
जी टीवी की रेटिंग भी इस दौरान घटी है। चैनल की रेटिंग 261 मिलियन से घटकर 256 मिलियन रह गई है।
वहीं लाइफ ओके की रेटिंग में इस दौरान कोई बदलाव देखने को नहीं मिला। चैनल की रेटिंग 235 स्थिर है।
सब टीवी की रेटिंग में भी इस दौरान गिरावट देखने को मिली। चैनल की रेटिंग 197 मिलियन से घटकर 191 मिलियन रह गई। चैनल अभी भी पांचवें नंबर पर है।
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स