होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / जानिए, रीजनल चैनलों में किस चैनल ने अपने क्षेत्र में मारी बाजी
जानिए, रीजनल चैनलों में किस चैनल ने अपने क्षेत्र में मारी बाजी
समाचार4मीडिया ब्यूरो BARC ने 32वें हफ्ते (8 – 14, अगस्त 2015) रीजनल चैनलों के आंकड़े भी जारी कर दिए हैं। सन टीवी, जी मराठी, बिग मैजिक गंगा और एशियानेट अपने-अपने मार्केट में क्रमश: तमिलनाडु, महाराष्ट्र, बिहार व झारखंड और केरल में बड़े अंतराल से व्युअरशिपर रेटिंग में शीर्ष पर थे। तमिलनाडु चैनलों के बीच (Tamil/Puducherry markets
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो BARC ने 32वें हफ्ते (8 – 14, अगस्त 2015) रीजनल चैनलों के आंकड़े भी जारी कर दिए हैं। सन टीवी, जी मराठी, बिग मैजिक गंगा और एशियानेट अपने-अपने मार्केट में क्रमश: तमिलनाडु, महाराष्ट्र, बिहार व झारखंड और केरल में बड़े अंतराल से व्युअरशिपर रेटिंग में शीर्ष पर थे। तमिलनाडु चैनलों के बीच (Tamil/Puducherry markets C&S 1Lakh+) सन टीवी इस दौरान 278 million की रेटिंग के साथ शीर्ष पर रहा। वहीं इसके बाद 82 million की रेटिंग के साथ स्टार विजय और 80 million की रेटिंग के साथ KTV क्रमश: दूसरे और तीसरे नंबर पर रहा। मराठी चैनलों के मध्य (Maharashtra/Goa markets C&S 1lakh+) 83 million की रेटिंग के साथ जी मराठी जहां शीर्ष पर रहा, तो वहीं कलर्स मराठी 30 million की रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर रहा, जबकि इसके बाद जी टाकीज का नंबर आया जिसकी रेटिंग 25 million रही। वहीं तेलुगु चैनलों के बीच (Andhra Pradesh/Telangana markets C&S 1lakh+) जी तेलुगु 138 million की रेटिंग के साथ नंबर वन पर बना हुआ है। वहीं नंबर दो पर मां टीवी रहा, जिसकी रेटिंग 112 million रही। 103 million की रेटिंग के साथ ईटीवी तीसरे नंबर पर रहा। कन्नड़ चैनलों के जारी आंकड़ों (Karnataka market C&S 1lakh+) में कलर्स कन्नड़ 64 million की रेटिंग के साथ शीर्ष पर रहा। तो वहीं जी कन्नड़ नंबर पर बना हुआ है, जिसकी रेटिंग 50 million रही। उदय टीवी 48 million के साथ तीसरे नंबर पर है। भोजपुरी चैनलों के जारी आंकड़ों (Bihar and Jharkhand market C&S 1lakh+) में शीर्ष पर बिग मैजिक गंगा चैनल रहा, जिसका व्युअरशिप शेयर 56 फीसदी रहा था और इसकी रेटिंग 4117 (‘000s) पर पहुंच गई थी। वहीं ईटीवी बिहार झारखंड नंबर दो पर था और इसकी रेटिंग 2144 (‘000s) थी, जबकि डीडी बिहार 514 (‘000s) की रेटिंग के साथ नंबर तीन पर था। मलयाला चैनल (Kerala market C&S 1lakh+) में एशियानेट 166 million के साथ टॉप पर रहा, जबकि मझविल मनोरमा का नंबर इसके बाद आया, जिसकी रेटिंग 57 million रही। एशियानेट मूवीज 39 million की रेटिंग के साथ तीसरे नंबर पर आया। बांग्ला चैनलों (West Bengal C&S 1lakh+) के बीच स्टार जलसा इस दौरान 82 million की रेटिंग के साथ शीर्ष पर बना रहा, जबकि जी बांग्ला का 59 million रेटिंग के साथ अगला नंबर आया। जलसा मूवीज 15 million रेटिंग के साथ नंबर तीन पर बना हुआ है। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स