होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / 3 चैनलों के खिलाफ नोटिस जारी किए जाने पर BEA ने अरुण जेटली से की मुलाकात
3 चैनलों के खिलाफ नोटिस जारी किए जाने पर BEA ने अरुण जेटली से की मुलाकात
समाचार4मीडिया ब्यूरो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा तीन चैनलों को कारण बताओ नोटिस जारी किए जाने के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए ब्रॉडकास्टर्स एडिटर्स एसोसिएशन (बीईए) के प्रतिनिधियों ने मंगलवार को सूचना एवं प्रसारण मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात की। दरअसल सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने मुंबई में 1993 में
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा तीन चैनलों को कारण बताओ नोटिस जारी किए जाने के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए ब्रॉडकास्टर्स एडिटर्स एसोसिएशन (बीईए) के प्रतिनिधियों ने मंगलवार को सूचना एवं प्रसारण मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात की।
दरअसल सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने मुंबई में 1993 में हुए बम विस्फोटों के दोषी याकूब मेमन की फांसी की कवरेज को लेकर तीन न्यूज चैनलों एबीपी न्यूज, आजतक और एनडीटीवी को नोटिस जारी किया है, जिसमें इन चैनलों को 15 दिनों के भीतर यह बताने को कहा गया है कि उनके द्वारा ऐसे कंटेंट के प्रसारण पर उनके खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की जानी चाहिए।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ये पाया गया है कि कवरेज के कुछ अंश अनुचित थे और प्रोग्राम कोड के सेक्शन के तहत ऐसा कुछ भी प्रसारित नहीं किया जाना चाहिए था, जो हिंसा को प्रोत्साहित करता हो और नियम और कानून के खिलाफ हो या राष्ट्र विरोधी प्रवृत्तियों को बढ़ावा देता हो।
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स