होम /
इंडस्ट्री ब्रीफिंग /
Flipkart पर कुछ भी ऑर्डर करने पहले पढ़िए पत्रकार वरुण की आपबीती..
Flipkart पर कुछ भी ऑर्डर करने पहले पढ़िए पत्रकार वरुण की आपबीती..
समाचार4मीडिया ब्यूरो
डिजिटल मीडिया में कार्यरत युवा पत्रकार वरुण कुमार गोयल ने फ्लिपकार्ट से शॉपिंग के अपने कड़वे अनुभव को पाठकों के साथ कुछ इस तरह व्यक्त किया है। हम आपके साथ उनकी पोस्ट शेयर कर रहे हैं...
31 अगस्त 2015, मेरे दिल में एक स्मार्टफोन लेने का विचार आया। मैं इंटरनेट पत्रकार हूं तो ये मेरे लिए काफी ज़रूरी भी था। मे
समाचार4मीडिया ब्यूरो
9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो
डिजिटल मीडिया में कार्यरत युवा पत्रकार वरुण कुमार गोयल ने फ्लिपकार्ट से शॉपिंग के अपने कड़वे अनुभव को पाठकों के साथ कुछ इस तरह व्यक्त किया है। हम आपके साथ उनकी पोस्ट शेयर कर रहे हैं...
31 अगस्त 2015, मेरे दिल में एक स्मार्टफोन लेने का विचार आया। मैं इंटरनेट पत्रकार हूं तो ये मेरे लिए काफी ज़रूरी भी था। मेरा पुराना स्मार्टफोन मेरी अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर पा रहा था और काम काफी प्रभावित हो रहा था। जो स्मार्टफोन मेरे बजट में था वह Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध था। मैंने Flipkart को एक मोटो-ई सेकेंड जेनरेशन फोन ऑर्डर कर दिया। मेरी परेशानी की शुरुआत यहीं से हुई।
जब हम बाजार जाते हैं तो पहले माल लेते हैं और फिर पैसा देते हैं, Flipkart पर भी ये सुविधा मौजूद है, लेकिन मैंने जैसे ही अपना पता गाजियाबाद दिखाया Flipkart ने मुझे कैश ऑन डिलीवरी का कोई ऑप्शन नहीं दिया। मुझे फोन की बेहद ज़रूरत थी तो मैंने उन्हें पैसा एडवांस दे दिया।
मेरे एक दोस्त जिसके Flipkart अकाऊंट से मैंने ऑर्डर किया उसने भी मुझे आश्वस्त किया कि कोई बात नहीं ये अच्छी कंपनी है और सामान टाइम से दे देगी। Flipkart ने वादा किया कि वह मुझे 7 सितंबर तक फोन दे देगी लेकिन जब मुझे 7 तारीख तक फोन नहीं मिला तो मैंने Flipkart के फेसबुक अकाऊंट पर अपनी परेशानी बताई।
फेसबुक अकाऊंट पर इसलिए क्योंकि जो नंबर उन्होंने अपनी वेबसाइट पर उपलब्ध कराया है उसने आधे-आधे घंटे फोन होल्ड पर रखने के बाद काट दिया, बिना किसी से बात कराए। तो मुझे थक कर सोशल मीडिया का सहारा लेना पड़ा। मैंने जब अपनी परेशानी उनके फेसबुक अकाऊंट पर लिखी तो मुझे Flipkart की ओर से मेरे स्टेटस पर रिप्लाई आया कि हमारा लॉजिस्टिक पार्टनर 5000 रुपये से अधिक के मोबाइल डिलीवर करने में सक्षम नहीं है।
मेरा सवाल ये कि जब Flipkart ऐसा करने में सक्षम नहीं थी तो ऑर्डर लिया ही क्यों? और यदि ले लिया था तो उन्हें ये कब पता चला कि वे मुझे मोबाइल पहुंचाने में सक्षम नहीं हैं? क्या मेरे द्वारा सवाल पूछे जाने के बाद? और जब पता चल गया तो क्या उसी वक्त मेरा पैसा नहीं लौटाया जा सकता था?
मैंने Flipkart के रिप्लाई पर जवाब दिया कि आप लोग मेरा पैसा वापस कर दें। उनका रिप्लाई आया कि 'हम मामले को देख रहे हैं, जल्द ही आपको अपडेट करेंगे।' जब उन्होंने ऐसा कहा तो तारीख थी 8 सितंबर और वक्त था रात के 9 बजकर 29 मिनट। अगले दिन मुझे Flipkart की सोशल मीडिया टीम की ओर से फोन आया। उसने मुझे आश्वासन दिया कि जल्द ही मेरे पैसे लौटा दिए जाएंगे।
उसके आश्वासन पर मैंने और एक हफ्ता इंतजार किया लेकिन पैसा नहीं मिला। मतलब ये कि कंपनी ने ऑर्डर लिया, माल नहीं दिया और पैसा भी वापस करने में आनाकानी!! जो मैसेज Flipkart ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है वह ये है कि 'जब हमें माल वापस मिल जाएगा तब रिफंड की प्रक्रिया शुरु की जाएगी'।
अब सवाल ये कि माल मुझे मिला नहीं, Flipkart के मुताबिक उसके पास भी नहीं है तो गया कहां? और इसमें मेरी गलती कहां है? अब Flipkart की किसी गलती या चूक की सजा मुझे क्यों? या तो मुझे स्मार्टफोन दे देते या फिर पैसा वापस लेकिन Flipkart ने ऐसा कुछ भी नहीं किया और 16 दिन गुजर गए।
एक डिजिटल पत्रकार का जीवन बिना स्मार्टफोन के कैसा होगा आप समझ सकते हैं। मैं इतना अमीर तो नहीं हूं कि एक जगह पैसा फंसाकर दूसरी जगह फिर से फोन ऑर्डर करूं, इसीलिए इंतजार कर रहा हूं कि Flipkart मेरा पैसा वापस कर दे तो मैं नया फोन ले सकूं।
टैग्स