होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / अक्टूबर में लॉन्च होगा ये हिंदी चैनल, मैगजीन हुई लॉन्च
अक्टूबर में लॉन्च होगा ये हिंदी चैनल, मैगजीन हुई लॉन्च
समाचार4मीडिया ब्यूरो Beret Media ने जल्द ही एक नया न्यूज चैनल लॉन्च करने की योजना बनाई है। इसके लिए उसने तैयारी भी पूरी कर ली है। कपंनी अपना चैनल इस साल के अक्टूबर में लॉन्च करेगी, जबकि अपनी मैगजीन को उसने 4000 प्रतियों के साथ पहले ही लॉन्च कर दिया है। मैगजीन के नाम की तरह ही चैनल का भी नाम ‘इंडिया क्राइम’ होगा। चैनल और मैगजीन दोनों का ही देशभ
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो Beret Media ने जल्द ही एक नया न्यूज चैनल लॉन्च करने की योजना बनाई है। इसके लिए उसने तैयारी भी पूरी कर ली है। कपंनी अपना चैनल इस साल के अक्टूबर में लॉन्च करेगी, जबकि अपनी मैगजीन को उसने 4000 प्रतियों के साथ पहले ही लॉन्च कर दिया है। मैगजीन के नाम की तरह ही चैनल का भी नाम ‘इंडिया क्राइम’ होगा। चैनल और मैगजीन दोनों का ही देशभर में हो रही अपराधिक घटनाओं पर फोकस होगा। क्षेत्रीय भाषा के दर्शकों के बीच अपने पैठ बनाने के लिए Beret Media रीजनल मार्केट में भी उतरने की योजना बना रहा है। एक्सचेंज4मीडिया से बात करते हुए, Beret Media के CEO राहुल मित्तल ने कहा कि हमारा फोकस कुछ अलग सा होगा और हम केवल ब्रेकिंग न्यूज नहीं देंगे बल्कि हम अपनी स्टोरी को फॉलो करेंगे और शुरू से अंत तक उसका पूरा ब्यौरा देंगे। उन्होंने आगे कहा कि अपराध न केवल धोखाधड़ी और डकैतों तक ही सीमित रह गया है बल्कि यह अब आईटी सेक्टर, वित्तीय धोखाधड़ी, मोबाइल नेटवर्क और बैंकिंग तक बढ़ गया है। इसलिए हमारा फोकस अब इन बीट्स पर भी है। मार्केट के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमें अपने सर्वे से पता चला है कि क्राइम एक ऐसा विषय है जिसकी स्टोरीज पर काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य पूरे सेक्टर के ऐडवरटाइजर्स पर होगा। मित्तल ने आगे कहा कि पिछले कुछ समय से प्रिंट का स्तर गिरता जा रहा है और खबरों में गहरे विश्लेषण की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इसके लिए हम तथ्यों की गहराई तक जाएंगे। बता दें कि ग्रुप ने वरिष्ठ पत्रकार संजय वोहरा को मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया है। आलोग पांडे ने बतौर रेजिडेंटर एडिटर इंडिया क्राइम जॉइन किया है। उन पर लखनऊ ब्यूरो की जिम्मेदारी होगी। इससे पहले वह लखनऊ में बतौर ब्यूरो चीफ जी न्यूज के साथ जुड़े हुए थे।
टैग्स