होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / पांच नवंबर को यूपी में लॉन्च होगा बिग आरटीएल थ्रिल
पांच नवंबर को यूपी में लॉन्च होगा बिग आरटीएल थ्रिल
रिलायंस ब्रॉडकास्ट नेटवर्क (आरबीएनएल) और यूरोपीय मनोरंजन चैनल आरटीएल ग्रुप की संयुक्त उद्यम कंपनी बिग आरटीएल ने अपने पहले चैनल बिग आरटीएल थ्रिल को 5 नवंबर को पेश करने की कवायद तेज कर दी है। कंपनी पुरुष दर्शकों पर लक्षित एक्शन मनोरंजन चैनल थ्रिल को , एक्शन का बाप टैग लाइन के साथ पेश करने जा रही है। शुरू में इस चैनल को अंतरराष्ट्रीय सामग्री को हिं
समाचार4मीडिया ब्यूरो 11 years ago
रिलायंस ब्रॉडकास्ट नेटवर्क (आरबीएनएल) और यूरोपीय मनोरंजन चैनल आरटीएल ग्रुप की संयुक्त उद्यम कंपनी बिग आरटीएल ने अपने पहले चैनल बिग आरटीएल थ्रिल को 5 नवंबर को पेश करने की कवायद तेज कर दी है। कंपनी पुरुष दर्शकों पर लक्षित एक्शन मनोरंजन चैनल थ्रिल को , एक्शन का बाप टैग लाइन के साथ पेश करने जा रही है। शुरू में इस चैनल को अंतरराष्ट्रीय सामग्री को हिंदी में डब करते हुए उत्तर प्रदेश में प्रसारित किया जाएगा। बाद में कंपनी अन्य हिंदीभाषी बाजारों में इसका विस्तार करेगी। कंपनी चरणबद्ध तरीके से इसका प्रसारण श्रीलंका, भूटान, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान जैसे सार्क देशों में भी करेगी। आरबीएनएल ने दावा किया है कि यह चैनल बाजार के उस बड़े हिस्से को लक्ष्य करेगा जिसे अब तक नजरअंदाज किया गया है। कंपनी ने कहा है कि चैनल काफी अनुसंधान और विश्लेषण के बाद तैयार सामग्री को मनोरंजन के साथ पेश करेगा। यह चैनल डेन नेटवक्र्स, डिजिकेबल, सिटीकेबल, मून केबल, सी टीवी और अन्य प्रमुख स्वतंत्र ऑपरेटरों के साथ-साथ रिलायंस डिजिटल टीवी पर उपलब्ध होगा। चैनल के प्रचार अभियान पर कंपनी केवल एक क्षेत्र में ही करीब 10 करोड़ रुपये खर्च करेगी। आरबीएनएल के सीईओ तरुण कात्याल ने कहा, बिग आरटीएल थ्रिल भारतीय पुरुषों की एक्शन मनोरंजन संबंधी भूख को मिटाएगा। इसके जरिये विश्वस्तरीय उत्पाद को हिंदी में परोसा जाएगा। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स