होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / जब पत्रकारों पर कुछ यूं उठीं उंगलियां
जब पत्रकारों पर कुछ यूं उठीं उंगलियां
अपनी लेखनी से समाज की बुराइयों को सामने लाने वाले और जनसमस्याओं के निदान में...
समाचार4मीडिया ब्यूरो 5 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो।।
अपनी लेखनी से समाज की बुराइयों को सामने लाने वाले और जनसमस्याओं के निदान में अहम भूमिका निभाने वाले पत्रकारों पर ही उंगलियां उठ रही हैं। दरअसल, गाजियाबाद के भाजपा पार्षदों ने पत्रकारों पर कई आरोप लगाए हैं।
पार्षदों का कहना है कि लाइनपार क्षेत्र के कुछ पत्रकार अवैध वसूली में लिप्त रहते हैं और पुलिस से उनकी मिलीभगत रहती है। इस मामले में पत्रकारों ने गाजियाबाद के एसएसपी वैभव कृष्ण को एक ज्ञापन भी सौंपा है।
पार्षद कृपाल, चंपा माहौर, ललित कश्यप, संतराम यादव, सुरेंद्र कुमार और मीनल रानी ने एसएसपी को दिए ज्ञापन में कहा है कि चार पत्रकार क्षेत्र के लोगों को बेवजह ही परेशान कर रहे हैं। इन लोगों ने विजयनगर के एससचओ पर इन पत्रकारों से साठगांठ का आरोप भी लगाया है। पार्षदों की शिकायत पर एसएसपी ने कहा है कि मामले की जांच के बाद उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।टैग्स पत्रकार