होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / भाजपा के युवा टीवी का बदलेगा नाम, होंगे और भी कई बदलाव
भाजपा के युवा टीवी का बदलेगा नाम, होंगे और भी कई बदलाव
समाचार4मीडिया ब्यूरो : सोशल मीडिया और सूचना तकनीक के सहारे लोकप्रियता और ज्यादा से ज्यादा लोगों में अपनी पैठ बढ़ाने की दिशा में भारतीय जनता पार्टी लगातार काम रही है। एक खबर के मुताबिक पार्टी अब नितिन गडकरी के कार्यकाल में वर्ष 2009 में लॉन्च किए गए युवा टीवी (Yuva TV) का नाम बदलकर बीजेपी टीवी (BJP TV) करने जा रही है। पार्ट
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो : सोशल मीडिया और सूचना तकनीक के सहारे लोकप्रियता और ज्यादा से ज्यादा लोगों में अपनी पैठ बढ़ाने की दिशा में भारतीय जनता पार्टी लगातार काम रही है। एक खबर के मुताबिक पार्टी अब नितिन गडकरी के कार्यकाल में वर्ष 2009 में लॉन्च किए गए युवा टीवी (Yuva TV) का नाम बदलकर बीजेपी टीवी (BJP TV) करने जा रही है। पार्टी इसके माध्यम से इसी साल बनाए गए 11 करोड़ सदस्यों से सीधा संवाद बनाने की तैयारी में है। फिलहाल यह ऑनलाइन ऑपरेट होगा। इसके बाद इसे टीवी चैनल्स में इसकी पहुंच बढ़ाई जाएगी। भाजपा इसके लिए 11, अशोका रोड स्थित पार्टी मुख्यालय में चार कमरों का एक स्टूडियो भी तैयार कर रही है, ताकि इसके प्रवक्ता वहीं से टीवी पर होने वाले बहसों (debates) में भाग ले सकें। पार्टी नेतृत्व ने इसके लिए सूचना तकनीकी सेल से जरूरी बदलाव करने और इसकी पहुंच बढ़ाने के लिए सुझाव मांगे हैं। फिलहाल युवा टीवी पर पार्टी के कार्यक्रमों का प्रसारण होता है। खास बात यह है कि लोकसभा चुनाव के बाद से युवा टीवी को प्रतिदिन एक लाख से अधिक लोग हिट कर रहे हैं। पार्टी की योजना इसकी संख्या में कई गुणा वृद्घि करने की है। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमेंmail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स