होम /
इंडस्ट्री ब्रीफिंग /
BW APPLAUSE मैगजीन हुई लॉन्च, कई दिग्गज रहे मौजूद
BW APPLAUSE मैगजीन हुई लॉन्च, कई दिग्गज रहे मौजूद
समाचार4मीडिया ब्यूरो :
भारत में एक्सपेरीमेंटल मार्केटिंग (experiential marketing) और इवेंट्स इंडस्ट्री (events industry) पर फोकस करती हुई मैगजीन BW APPLAUSE पांच सितंबर को लॉन्च की गई।
मैगजीन की लॉन्चिंग के अवसर पर नई दिल्ली के होटल शंग्रीला में आयोजित कार्यक्रम में देश के जाने-माने ईवेंट प्लानर, मार्केटर्स, एजेंसी, इवेंट
समाचार4मीडिया ब्यूरो
9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो :
भारत में एक्सपेरीमेंटल मार्केटिंग (experiential marketing) और इवेंट्स इंडस्ट्री (events industry) पर फोकस करती हुई मैगजीन BW APPLAUSE पांच सितंबर को लॉन्च की गई।
मैगजीन की लॉन्चिंग के अवसर पर नई दिल्ली के होटल शंग्रीला में आयोजित कार्यक्रम में देश के जाने-माने ईवेंट प्लानर, मार्केटर्स, एजेंसी, इवेंट सर्विस प्रोवाइडर और इंडस्ट्री के अन्य दिग्गज लोग शामिल थे।
कार्यक्रम में उपस्थित पूर्वी दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से सांसद व भाजपा के राष्ट्रीय सचिव महेश गिरि ने बताया कि कैसे इस साल के शुरू में चलाए गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभियान ने भारतीय राजनीति और कार्यक्रमों को लेकर कैसे पूरे विश्व के लोगों की धारणा बदल दी।
इवेंट एंड ऐंटरटेनमेंट मैनेजमेंट एसोसिएशन (EEMA) के प्रेजिडेंट और Wizcraft के सह संस्थापक सब्बास जोसफ ने BW APPLAUSE जैसे मीडिया प्लेटफार्म की जरूरत पर जोर दिया।
BW Businessworld के चेयरमैन अनुराग बत्रा ने मीडिया के क्षेत्र में यहां तक की अपनी यात्रा के बारे में बताया और अपने जीवन के महत्वपूर्ण पलों को साझा किया।
BW APPLAUSE की एग्जिक्युटिव एडिटर यामिनी सिंह ने इस मैगजीन की लॉन्चिंग को लेकर अपने अनुभव साझा किए और इस मौके पर विभिन्न शहरों से आए इंडस्ट्री के दिग्गजों का को धन्यवाद दिया।
एक्सपेरीमेंटल मार्केटिंग इंडस्ट्री की जरूरतों को लेकर देर शाम चार पैनल पैनल डिस्क्शन भी हुए। Samsung India के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर (CMO) रंजीवजीत सिंह ने कहा कि आजकल ब्रैंड के लिए एक्सपेरीमेंटल मार्केटिंग एक महत्वपूर्ण टूल के रूप में काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि आप अपने जीवन में अनुभव से काफी कुछ सीखते हैं और वही काम आता है। उन्होंने कहा कि आज के समय में इन ब्रैंड को सिर्फ प्रॉडक्ट ही नहीं बल्कि उनके साथ जुड़े एक्सपीरिएंस को भी बेचने की जरूरत है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सूचना और प्रसारण मंत्रालय (I&B) के सचिव सुनील अरोड़ा ने BW APPLAUSE की लॉन्चिंग के लिए BW Businessworld ग्रुप के चेयरमैन अनुराग बत्रा को धन्यवाद देते हुए बताया कि किस तरह इवेंट इंडस्ट्री और इसमें हो रहा विस्तार देश के लिए अच्छा संकेत है।
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमेंmail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स