होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / तो इसलिए प्रिंट को इतना पसंद करते हैं ऐड गुरु पीयूष पांडेय
तो इसलिए प्रिंट को इतना पसंद करते हैं ऐड गुरु पीयूष पांडेय
समाचार4मीडिया ब्यूरो न्यूजपेपर ऐडवर्टाइजिंग के क्षेत्र में क्रिएटिविटी को बढ़ावा देने और इसके पीछे छिपी प्रतिभाओं को लोगों के सामने लाने व सम्मानित करने के लिए एक्सचेंज4मीडिया (exchange4media) ग्रुप की ओर से मुंबई में शुक्रवार को दैनिक भास्कर INK अवार्ड्स के द्वितीय संस्करण (second edition) का आयोजन किया गया। कार्यक्
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो
न्यूजपेपर ऐडवर्टाइजिंग के क्षेत्र में क्रिएटिविटी को बढ़ावा देने और इसके पीछे छिपी प्रतिभाओं को लोगों के सामने लाने व सम्मानित करने के लिए एक्सचेंज4मीडिया (exchange4media) ग्रुप की ओर से मुंबई में शुक्रवार को दैनिक भास्कर INK अवार्ड्स के द्वितीय संस्करण (second edition) का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में Ogilvy South Asia के एग्जिक्यूटिव चेयरमैन और क्रिएटिव डायरेक्टर पीयूष पांडेय को ‘INK Legend of the Year’ टाइटल से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि प्रिंट एक तरह का फन (fun) है और हम सभी यह भूल रहे हैं कि यह माध्यम कितना और फन लेकर आ सकता है। पीयूष पांडेय ने कहा, ‘प्रिंट का मतलब सिर्फ लंबी स्टोरी लिखना ही नहीं है बल्कि इसमें आप अपने विचारों को लोगों के सामने बेहतर तरीके से व्यक्त कर सकते हैं, जिसे लोग नोटिस जरूर करेंगे। इस मीडियम में काफी शक्ति है और यह लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए मजबूर कर सकती है। मैं जब भी सुबह उठता हूं तो सबसे पहले टेलिविजन सेट नहीं चलाता हूं बल्कि मैं सुबह-सुबह सबसे पहले अखबार आने का इंतजार करता हूं। मैं बार-बार बाहर यह देखने जाता हूं कि कहीं अखबार वाला अखबार डाल तो नहीं गया है।’
पीयूष पांडेय ने कहा कि उन्होंने कुछ ऐड तो सिर्फ फन के लिए किए। उन्हें कोई आइडिया आया और उन्होंने उस पर काम शुरू कर दिया। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से भी गुजारिश की कि वह प्रिंट एडवर्टाइजिंग को ज्यादा रोचक बनाने के लिए नए-नए कैंपेन बनाएं।
पांडेय ने कहा, ‘आजकल प्रिंट ऐडवर्टाइजिंग प्रमोशनल पर चलते हैं, मैं पूछना चाहता हूं कि इन्हें किसी थीम पर क्यों नहीं चलाया जा सकता है। यह काफी अच्छा मीडियम है, जो आज भी आपके साथ है और आने वाले कई सालों में भी आपके साथ ही रहेगा। मैं इस इंडस्ट्री के सभी वरिष्ठों से गुजारिश करता हूं कि वह आगे आएं और आज की युवा पीढ़ी को प्रेरित करें। यह मेरा वादा है कि मैं भी ऐसा ही करूंगा। आए दिन एक से एक खराब स्टोरी आती रहती हैं, ऐसे में क्या हम कुछ अच्छे ऐड नहीं बना सकते हैं और अखबार को एक बेहतर लुक नहीं दे सकते हैं।’
‘INK Legend of the Year’ का सम्मान पाने के बाद पीयूष पांडेय ने इसे उन सभी सहयोगियों को समर्पित कर दिया जिन्होंने उनके साथ काम किया और कहा कि वह उन सभी लोगों की तरफ से इसे ग्रहण कर रहे हैं। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि वह इस मीडियम में काम करना बहुत पसंद करते हैं क्योंकि यह विचारों को बेहतर तरीके से व्यक्त करने का सबसे अच्छा माध्यम है, जहां लोग उन पर ध्यान देते हैं।
विडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करें...
टैग्स