होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / पत्रिका कॅरियर मंथन हुई लॉन्च
पत्रिका कॅरियर मंथन हुई लॉन्च
हरियाणा के हिसार से कैरियर मंथन पत्रिका लॉन्च कर दी गई है। प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी करने वाले और अन्य छात्रों का ध्यान में रखतेहुए इस मैगजीन की शुरुआत की गई है। 70 पेज की समान्य ज्ञान सहित तमाम जानकारियों से भरी हुई यह पत्रिका होगी। पत्रिका के एडिटर-इन-चीफ प्रदीप कुमार ने कहा कि कॅरियर मंथन पत्रिका हरियाणा से प्रकाशित पहली प्रतियोगी पत्रिका है
समाचार4मीडिया ब्यूरो 11 years ago
हरियाणा के हिसार से कैरियर मंथन पत्रिका लॉन्च कर दी गई है। प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी करने वाले और अन्य छात्रों का ध्यान में रखतेहुए इस मैगजीन की शुरुआत की गई है। 70 पेज की समान्य ज्ञान सहित तमाम जानकारियों से भरी हुई यह पत्रिका होगी। पत्रिका के एडिटर-इन-चीफ प्रदीप कुमार ने कहा कि कॅरियर मंथन पत्रिका हरियाणा से प्रकाशित पहली प्रतियोगी पत्रिका है जिसमें हमने हरियाणा के विद्यार्थियों के लिए विशेष विषय-वस्तु रखी है। इसमें हर बार हरियाणा की नई-नई जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारा यह प्रयास है कि हम हरियाणा के युवाओं को आगे बढ़ाए। इस पत्रिका में हरियाणा से संबंधित आठ पृष्ठ रखे गये हैं। लॉन्चिंग समारोह में दैनिक भास्कर हिसार के सम्पादक हिमांशु घिल्डियाल कॅरियर मंथन एक सशक्त माध्यम है जिससे न केवल प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को लाभ होगा बल्कि यह पत्रिका आमजन के लिए भी लाभकारी सिद्ध होगी। प्रदेश के युवाओं को इस तरह की पत्रिका का निसंदेंह फायदा होगा। समारोह में डॉ. महेन्द्र सिंह रोहिला, गुरू जम्भेश्वर विश्वविधालय के जनसंपर्क अधिकारी बिजेन्द्र सिंह दहिया,गज़ल गायक सोनल दहिया, गुजवि के धार्मिक अध्ययन संकाय के प्रभारी डॉ. किशनाराम बिश्नोई, सूबे सिंह, अशवनी कुमार, डॉ. रामनिवास, राजकुमार, वरिष्ठ पत्रकार शशिकांत दूबे , शमी मेहरा, डा कंवलजीत, भावना, सविता, कृष्ण कुमार, सुनील विशेष तौर पर उपस्थित थे। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स