होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / ‘सीवीबी न्यूज’अब आईटीवी मीडिया का, नाम के साथ कई और बदलाव
‘सीवीबी न्यूज’अब आईटीवी मीडिया का, नाम के साथ कई और बदलाव
न्यूज एजेंसी सी-वोटर ब्रॉडकास्ट (सीवीबी) की दोबारा से शुरुआत नए ब्रांड नेम एनडब्ल्यूएस से होने जा रही है, लेकिन इस बार स्वामित्व बदल गया है। सूत्रों के मुताबिक इंडिया न्यूज न्यूज चैनल का संचालन करने वाले आईटीवी मीडिया समूह ने न्यूज एजेंसी सीवीबी का अधिग्रहण कर लिया है। हालांकि सीवीबी के मैनेजिंग डायरेक्टर रहे यशवंत देशमुख का शेयर एनडब्ल्यूएस में भी
समाचार4मीडिया ब्यूरो 12 years ago
न्यूज एजेंसी सी-वोटर ब्रॉडकास्ट (सीवीबी) की दोबारा से शुरुआत नए ब्रांड नेम एनडब्ल्यूएस से होने जा रही है, लेकिन इस बार स्वामित्व बदल गया है। सूत्रों के मुताबिक इंडिया न्यूज न्यूज चैनल का संचालन करने वाले आईटीवी मीडिया समूह ने न्यूज एजेंसी सीवीबी का अधिग्रहण कर लिया है। हालांकि सीवीबी के मैनेजिंग डायरेक्टर रहे यशवंत देशमुख का शेयर एनडब्ल्यूएस में भी बना हुआ है। नए ब्रांड नेम एनडब्ल्यूएस में अंग्रेजी डिवीजन की जिम्मेदारी वरिष्ठ पत्रकार सतीश जैकब देख रहे हैं। हिंदी डिवीजन को हेड करने के लिए भी जल्द ही कोई नाम जोड़ा जाएगा। न्यूज एजेंसी का संचालन समूह के नोएडा स्थित अंग्रेजी चैनल न्यूज एक्स की बिल्डिंग से किया जाएगा। गौरतलब है कि समाचार एजेंसी सी-वोटर ब्रॉडकास्टर न्यूज यानी सीवीबी यूएनआई' के साथ टाइअप के बाद 'यूएनआई टीवी' ब्रांड के नाम से एजेंसी का संचालन कर रही थी। देश-विदेश के अपने उपभोक्ताओं को खबरें और विशेष फीचर पहुंचा रहा थी। लेकिन एक वर्ष के भीतर ही इनके बीच समझौता खत्म होने के बाद यूएनआई टीवी का ब्रांड नेम समाप्त हो गया। और सीवीबी ने अपने सेवा को रीब्रांड करके 'सीवीबी न्यूज' की शुरुआत की थी। बाद में एक वर्ष के भीतर सीवीबी न्य़ूज की भी कई सेवाएं बंद कर दी गई थीं। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स