होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / नेशनल दुनिया सहित कई संस्थानों में फेरबदल
नेशनल दुनिया सहित कई संस्थानों में फेरबदल
नेशनल दुनिया अखबार में कांग्रेस बीट कवर कर रही प्रिंसिपल कॉरेस्पांडेंट प्रतिभा ज्योति ने संस्थान से इस्तीफा दे दिया है। वे आलोक मेहता की टीम में नईदुनिया अखबार के लिए भी काम कर रही थीं। वहीं नेशनल दुनिया में डेस्क पर कार्यरत शरद मिश्रा और कॉमर्स पेज देखने वाले आशुतोष वर्मा ने भी इस्तीफा दे दिया है। राजस्थान के रीजनल न्यूज़ चैनल, एचबीसी न्यूज के
समाचार4मीडिया ब्यूरो 12 years ago
नेशनल दुनिया अखबार में कांग्रेस बीट कवर कर रही प्रिंसिपल कॉरेस्पांडेंट प्रतिभा ज्योति ने संस्थान से इस्तीफा दे दिया है। वे आलोक मेहता की टीम में नईदुनिया अखबार के लिए भी काम कर रही थीं। वहीं नेशनल दुनिया में डेस्क पर कार्यरत शरद मिश्रा और कॉमर्स पेज देखने वाले आशुतोष वर्मा ने भी इस्तीफा दे दिया है। राजस्थान के रीजनल न्यूज़ चैनल, एचबीसी न्यूज के साथ संजय गौड़ एक बार फिर से बतौर सीईओ जुड़ गये हैं। अब वो चैनल पर एक विशेष शो मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। संजय गौड़ ने कई बड़े मीडिया घरानों के साथ काम किया है। वहीं जयपुर से दूसरी खबर है कि द हिंदू के पत्रकार सन्नी सेबेस्टियन को राजस्थान में नए खुलने जा रहे पत्रकारिता विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया गया है। राजस्थान सरकार ने उन्हें हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय जयपुर का पहला कुलपति नियुक्त करने की घोषणा करदी है। इंदौर के सांध्य दैनिक, हैलो हिन्दुस्तान की संपादकीय टीम के साथ दो वरिष्ठ पत्रकार, शशीन्द्र जलधारी संपादकीय सलाहकार के पद पर और वरिष्ठ पत्रकार, भानू चौबे को अखबार के स्थानीय संपादक के तौर पर जोड़ा गया है। शशीन्द्र जलधारी ने पिछले चार दशक से भी अधिक समय तक नईदुनिया समाचार पत्र में नगर तथा डाक संपादक के पद पर काम किया है। भानू चौबे ने लगभग तीन दशक तक देश के प्रतिष्ठित समाचार पत्र नईदुनिया में समाचार तथा संपादकीय लेखन में सक्रिय रूप से कार्य किया है। एक अन्य सूचना के अनुसार नवीन कपूर को एएनआई का ब्यूरो चीफ बनाया गया है। नवीन से पहले न्यूज़ एजेंसी एएनआई के ब्यूरो चीफ पंकज चौधरी थे, जिन्होंने किंही वजहों के चलते संस्थान से इस्तीफा दे दिया है। नवीन कपूर एएनआई के डायरेक्टर सुरेंदर कपूर के बेटे हैं। हिमाचल प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण भानु ने हिमाचल आजकल अखबार से इस्तीफा दे दिया है। प्रबंधन ने उनके इस्तीफे के बाद विशाल ठाकुर को 'हिमाचल आजकल' के संचालन का जिम्मा सौंप दिया। सूत्रों के अनुसार कृष्ण भानु ने चैनल वन न्यूज के साथ काम शुरू कर दिया है। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स