होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / जानिए, किस तरह से इस 'मॉडर्न जर्नलिस्ट' ने उड़ाई अन्य पत्रकारों की नींद
जानिए, किस तरह से इस 'मॉडर्न जर्नलिस्ट' ने उड़ाई अन्य पत्रकारों की नींद
चीन का एक जर्नलिस्ट इन दिनों सुर्खियों में है। दरअसल यह जर्नलिस्ट एक रोबोट है, जिसके द्वारा लिखी गई एक रिपोर्ट भी प्रकाशित हुई है। एक तरफ जहां सभी लोगों के बीच यह रोबोट उत्सुकता का विषय बना हुआ है, वहीं इसके कारण स्थानीय पत्रकारों में नौकरी जाने का डर सताने लगा है। पत्रकारों को डर है कि कहीं सरकारी मीडिया में उनकी जरूरत को खत्म न कर दिया जाए।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
चीन का एक जर्नलिस्ट इन दिनों सुर्खियों में है। दरअसल यह जर्नलिस्ट एक रोबोट है, जिसके द्वारा लिखी गई एक रिपोर्ट भी प्रकाशित हुई है। एक तरफ जहां सभी लोगों के बीच यह रोबोट उत्सुकता का विषय बना हुआ है, वहीं इसके कारण स्थानीय पत्रकारों में नौकरी जाने का डर सताने लगा है। पत्रकारों को डर है कि कहीं सरकारी मीडिया में उनकी जरूरत को खत्म न कर दिया जाए। मीडिया खबरों के मुताबिक, रोबोट द्वारा 916 पेज की यह रिपोर्ट चीन की गेभमग कंपनी टेंसेंट ने तैयार कराई है। यह कंपनी चीन में इंस्टेंट मेसेज सेवा उपलब्ध कराती है। ड्रीमराइटर नामक रोबोट ने यह रिपोर्ट सिर्फ एक मिनट में तैयार कर दी थी। गुरुवार को चीन के अखबार 'दी लास एंजिल्स टाइम्स' में प्रकाशित यह रिपोर्ट कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स पर आधारित थी। चीनी भाषा में लिखी गई यह रिपोर्ट बेहद पठनीय है और इसे देखकर अंदाजा लगाना कठिन है कि यह मशीन द्वारा तैयार की गई है। हालांकि अमेरिका और यूरोप के कुछ देशों में भी रोबोट पत्रकार काम करते हैं, लेकिन चीन के पत्रकारों के अनुसार वहां उनका इस्तेमाल ज्यादा बड़े पैमाने पर किया जा सकता है। चूंकि रोबोट जर्नलिस्ट छुट्टी नहीं लेते और नियत समय पर अपनी रिपोर्ट जारी कर देते हैं, इसलिए उनमें डर बढ़ता जा रहा है। पत्रकार ली वेइ के अनुसार, 'मैं लंबे समय से रोबोट पत्रकार के बारे में सुनता आ रहा हूं, लेकिन वह अमेरिका और यूरोप में ही काम करते थे। मैं अभी उनसे मुकाबला करने को तैयार नहीं हूं।' उल्लेखनीय है कि रोबोट पत्रकारों में काम करने वाला तंत्र उसकी गलतियों को तुरंत पकड़ कर भविष्य के लिए यह सीख अपना लेता है। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स