होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / ‘सीएनबीसी-टीवी18’ पर नए वीकेंड प्रोग्रामिंग बैंड की शुरुआत
‘सीएनबीसी-टीवी18’ पर नए वीकेंड प्रोग्रामिंग बैंड की शुरुआत
सीएनबीसी-टीवी18 ने एक नए साप्ताहिक प्रोग्राम इंटरनेशनल इंक की शुरुआत की है। इस प्रोग्राम में पूरे विश्व भर से लाइफस्टाइल, ट्रैवल, फूड, मनी और बिजनेस की बेस्ट डॉक्यूमेंटरीज दिखाई जाएगी। इंटरनेशनल इंक का प्रीमियम शनिवार, 25 अगस्त 2012 को रात 9.30 में सर्वाइविंग प्रोग्रेस नामक डॉक्यूमेंटरी के माध्यम से किया गया। इस डॉक्यूमेंटरी में आधुनिक विश्व की
समाचार4मीडिया ब्यूरो 12 years ago
सीएनबीसी-टीवी18 ने एक नए साप्ताहिक प्रोग्राम इंटरनेशनल इंक की शुरुआत की है। इस प्रोग्राम में पूरे विश्व भर से लाइफस्टाइल, ट्रैवल, फूड, मनी और बिजनेस की बेस्ट डॉक्यूमेंटरीज दिखाई जाएगी। इंटरनेशनल इंक का प्रीमियम शनिवार, 25 अगस्त 2012 को रात 9.30 में सर्वाइविंग प्रोग्रेस नामक डॉक्यूमेंटरी के माध्यम से किया गया। इस डॉक्यूमेंटरी में आधुनिक विश्व की प्रगति रिपोर्ट को दिखाया गया है। सीएनबीसी-टीवी18 का दावा है कि वह इस कार्यक्रम के माध्यम से पूरे विश्व भर से बेस्ट डॉक्यूमेंटरी को दिखायेगी। इस कार्यक्रम में विश्व प्रसिद्ध व्यक्तियों की जीवनी को भी दिखाया जाएगा। इस अवसर पर, सीएनबीसी-टीवी18 के मार्केटिंग हेड, सुरंजना घोष ने कहा, हमारा यह निरंतर प्रयास रहता है कि हम अपने दर्शकों को कुछ नया दें। इंटरनेशनल इंक के माध्यम से पूरे विश्व भर से बेस्ट डॉक्यूमेंटरीज को दिखाया जाएगा और हमें आशा है कि यह हमारे दर्शकों को काफी पसंद आयेगा। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स