होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / ‘सीएनबीसी टीवी18’ ने ‘रेडियो व्हिस्की’ से हाथ मिलाया
‘सीएनबीसी टीवी18’ ने ‘रेडियो व्हिस्की’ से हाथ मिलाया
सीएनबीसी टीवी18 ने रेडियो व्हिस्की के साथ पर्सनल फाइनेंस और इवेंस्टमेंट शो - इंफॉर्म्ड इंवेस्टर के लिए हाथ मिलाया है। वेब रेडियो स्टेशन रेडियो व्हिस्की इस शो का ऑनलाइन पार्टनर है। समझौते के अनुसार, विशेषज्ञ रेडियो व्हिस्की पर, व्यक्तिगत वित्त और निवेश संबंधित जानकारी देंगे। इस शो को 2 मिनट के खंड में रिकॉर्ड करके वेबसाइट पर प्रसारित किया जाएगा।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 12 years ago
सीएनबीसी टीवी18 ने रेडियो व्हिस्की के साथ पर्सनल फाइनेंस और इवेंस्टमेंट शो - इंफॉर्म्ड इंवेस्टर के लिए हाथ मिलाया है। वेब रेडियो स्टेशन रेडियो व्हिस्की इस शो का ऑनलाइन पार्टनर है। समझौते के अनुसार, विशेषज्ञ रेडियो व्हिस्की पर, व्यक्तिगत वित्त और निवेश संबंधित जानकारी देंगे। इस शो को 2 मिनट के खंड में रिकॉर्ड करके वेबसाइट पर प्रसारित किया जाएगा। मधुकर पांडेय, फाउंडर, रेडियो व्हिस्की ने इस अवसर पर कहा, हम निवेशकों को मनोरंजन के साथ-साथ सशक्त बनाना चाहते हैं। हमारा मानना है कि हमारे सभी श्रोता युवा हैं और उन्होंने अभी कमाने की शुरुआत की है और निवेश अवसरों की तलाश में हैं। हम ऐसे विश्वसनीय विशेषज्ञों को चाहते थे जो निवेश संबंधी उनकी मदद कर सके। इसी कारण से हमने सीएनबीसी टीवी18 के साथ समझौता किया, जो बिजनेस के क्षेत्र में नंबर एक है। शो के फॉर्मेट के अनुसार, हमारे सदस्य कॉरपोरेट हाउस या हाउसिंग सोसाइटी में जाकर विशेषज्ञों का एक पैनल चुनेंगे और लोगों की जिज्ञासाओं के अनुसार उनके उत्तर का प्रसारण करेंगे। पांडेय के अनुसार, इंफॉर्म्ड इंवेस्टर प्रोग्राम में ना सिर्फ श्रोताओं की निवेश संबंधी जिज्ञासाओं को शांत करने का मौका मिलेगा बल्कि विभिन्न क्षेत्रों से श्रोताओं के प्रश्नों का हल भी करेंगे। रेडियो व्हिस्की के वेबसाइट पर एक टिकर चल रहा है, जिस पर ई-मेल पता दिया गया है। दर्शक/श्रोता जो भी इस शो का हिस्सा बनना चाहते हैं वे इस पते पर अपनी जिज्ञासा पूछ सकते हैं। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स