होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / अदालतों की अनदेखी छवियों को उकेरती विनय ठाकुर की किताब का हुआ विमोचन

अदालतों की अनदेखी छवियों को उकेरती विनय ठाकुर की किताब का हुआ विमोचन

लेखक व फोटोग्राफर विनय आर. ठाकुर व उनके पुत्र अमोग ठाकुर की किताब...

समाचार4मीडिया ब्यूरो 5 years ago

समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।

लेखक व फोटोग्राफर विनय आर. ठाकुर व उनके पुत्र अमोग ठाकुर की किताब ‘आर्किटेक्चर ऑफ जस्टिस’ (Architecture of Justice) का विमोचन शुक्रवार को दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर सभागार में मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस शरद ए. बोबडे ने की। किताब का विमोचन सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश रंजन गोगोईव न्यायमूर्ति शरद बोबडे ने किया। दिल्ली हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति एस. रविन्द्र भट भी कार्यक्रम के एक पैनल में मौजूद रहे।   

बता दें कि विनय आर. ठाकुर पेशे से वकील भी हैं और उनके पुत्र व सह-लेखक अमोग ठाकुर द्वारा अदालत के निर्माण वास्तुकला पर लिखी गई यह एक दुर्लभ किताब है। इस किताब में अदालतों की अनदेखी छवियां देखने को मिलेंगी।


कार्यक्रम के दौरान न्यायाधीश रंजन गोगोई ने कहा कि एक फोटो एक हजार शब्दों के बराबर होती है। इसी तरह से एक हजार शब्द अलग-अलग एक हजार लोगों के लिए होता है। गोगोई ने कहा कि इस किताब के 10,000 फोटो कितने शब्दों को और कोर्ट के इतिहास को बयां कर रहा है जो काफी रोचक है। उन्होंने कहा कि इस किताब का विमोचन करते हुए मुझे विशेष खुशी हो रही है, जिसके लिए मैं अपने आपको खुशकिस्मता समझता हूं।


किताब की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि किताब में कोर्ट का पूरा इतिहास समाया हुआ है। इसको लिखने और फोटो कलेक्शन में जो मेहनत की गई है वह वाकई-काबिले-तारीफ है। उन्होंने लेखक के समर्पण और वचनबद्ध की प्रशंसा की।     

वहीं न्यायमूर्ति एस. रविन्द्र भट ने किताब के बारे में कहा कि यह किताब देश के न्यायालयों के बारे में रोचक जानकारी उपलब्ध कराती है। यह एक अनूठी तरह की नई कॉफी-टेबल बुक है, जिसमें हमारे देश के न्यायालयों की भव्यता और समारोह को प्रमाणित करती है।

वहीं, ‘आर्किटेक्चर ऑफ जस्टिस’ के लेखक और फोटोग्राफर विनय आर. ठाकुर ने कहा कि उन्हें सुप्रीम कोर्ट का सही शॉट लेने के लिए अग्निशमन विभाग से अनुमति लेनी पड़ी,ताकि सुप्रीम कोर्ट का सही शॉट लिया जा सके। उन्होंने कहा कि फोटोग्राफी में मेरा प्रशिक्षण और अनुभव काम आया। यही वजह है कि मैंने अलग नजरिए से अदालत की सुंदर इमारत को देखा,सीखा और महसूस किया। मैंने सीखा कि केन्द्रीय हॉल जो अदालतों की ओर जाता है,उसे ‘पियानो नोबाइल’कहा जाता है,जो इसकी यूरोपीय आर्किटेक्चर पृष्ठभूमि से चित्रित होता है।

किताब के सह लेखक अमोग ठाकुर ने कहा कि यह सुप्रीम कोर्ट और भारत के उच्च न्यायालयों का एक पिक्चरियल वॉकथ्रू है, जो भवनों को उनके इतिहास और संदर्भ की पृष्ठभूमि को प्रस्तुत करता है। मुखौटे से खंभे तक, खिड़कियां और नक्काशीदार, जो एक आम व्यक्ति के लिए बेशक सामान्य सी लगती हैं, लेकिन एक फोटोग्राफर की आंखों से सुंदरता का प्रतीक नजर आती है।


टैग्स किताब विनय आर. ठाकुर अमोग ठाकुर आर्किटेक्चर ऑफ जस्टिस
सम्बंधित खबरें

क्या धर्मा प्रोडक्शंस में हिस्सेदारी खरीदने की तैयारी में है रिलायंस इंडस्ट्रीज?

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) कथित तौर पर करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस में हिस्सेदारी हासिल करने के लिए चर्चा कर रही है

37 minutes ago

नेटवर्क18 ग्रुप के निदेशक मंडल की बैठक में लिए गए ये महत्वपूर्ण निर्णय

नेटवर्क18 ग्रुप ने शेयर बाजार को सूचित किया है कि उनके निदेशक मंडल (बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स) ने 12 अक्टूबर 2024 को एक बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं।

1 hour ago

ट्राई परामर्श पत्र: ऑडिट रिपोर्ट को लेकर ब्रॉडकास्टर्स व DPOs में टकराव

ब्रॉडकास्ट इंडस्ट्री ने पिछले चार सालों से डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म ऑपरेटर्स (DPOs) द्वारा ऑडिट न किए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई है।

3 days ago

जियो होम डिजिटल से जुड़े अनिल जयराज, निभाएंगे ये महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

अनिल जयराज ने जून में वायकॉम18 स्पोर्ट्स के सीईओ पद से इस्तीफा दिया था।

4 days ago

ZEE की स्वतंत्र जांच समिति ने सौंपी रिपोर्ट, नहीं मिली कोई गंभीर अनियमितता

जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा गठित स्वतंत्र जांच समिति (IIC) ने अपनी रिपोर्ट बोर्ड को सौंप दी है।

4 days ago


बड़ी खबरें

नेटवर्क18 ग्रुप के निदेशक मंडल की बैठक में लिए गए ये महत्वपूर्ण निर्णय

नेटवर्क18 ग्रुप ने शेयर बाजार को सूचित किया है कि उनके निदेशक मंडल (बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स) ने 12 अक्टूबर 2024 को एक बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं।

1 hour ago

क्या धर्मा प्रोडक्शंस में हिस्सेदारी खरीदने की तैयारी में है रिलायंस इंडस्ट्रीज?

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) कथित तौर पर करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस में हिस्सेदारी हासिल करने के लिए चर्चा कर रही है

37 minutes ago

आगामी महाराष्ट्र चुनाव में लचर कानून व्यवस्था होगा बड़ा मुद्दा: दीपक चौरसिया

महाराष्‍ट्र के कांग्रेस नेताओं की सोमवार यानी आज दिल्‍ली में राहुल गांधी से मुलाकात होनी है। वहीं बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद राज्य की कानून व्यवस्था पर भी बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं।

2 hours ago

बाबा सिद्दीकी से किया ये वादा अब नहीं निभा पाऊंगा: रजत शर्मा

मुंबई पुलिस ने बताया कि चौथे आरोपी का नाम मोहम्मद जीशान अख्तर है। इस बीच राजकीय सम्मान के साथ एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी को सुपुर्द-ए-खाक किया गया है।

2 hours ago

टाटा ग्रुप का मालिक अब टाटा नहीं! पढ़िए इस सप्ताह का 'हिसाब-किताब'

टाटा ग्रुप की 30 बड़ी कंपनी है। नमक से लेकर सॉफ़्टवेयर बनाता है, चाय बनाता है, कारें बनाता है, हवाई जहाज़ चलाता है। स्टील बनाता है, बिजली बनाता है। ये सब कंपनियां अपना कारोबार ख़ुद चलाती है।

2 hours ago