होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / सीवीएल श्रीनिवास का स्टारकॉम मीडिया वेस्ट समूह से इस्तीफा
सीवीएल श्रीनिवास का स्टारकॉम मीडिया वेस्ट समूह से इस्तीफा
2 साल के छोटे से अंतराल के बाद, सीवीएल श्रीनिवास ने स्टारकॉम मीडियावेस्ट समूह के चेयरमैन-इंडिया और सीईओ, लिक्विडथ्रेड एपैक से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि, रिपोर्ट लिखे जाने तक ख़बर की कोई पुष्टि नहीं हो सकी, लेकिन इंडस्ट्री के सूत्रों के अनुसार, ख़बर सही है। यह ख़बर ऐसे समय में आई है जब ग्रुपएम विक्रम सखूजा के स्थान पर किसी को लाने की तैयारी में
समाचार4मीडिया ब्यूरो 12 years ago
2 साल के छोटे से अंतराल के बाद, सीवीएल श्रीनिवास ने स्टारकॉम मीडियावेस्ट समूह के चेयरमैन-इंडिया और सीईओ, लिक्विडथ्रेड एपैक से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि, रिपोर्ट लिखे जाने तक ख़बर की कोई पुष्टि नहीं हो सकी, लेकिन इंडस्ट्री के सूत्रों के अनुसार, ख़बर सही है। यह ख़बर ऐसे समय में आई है जब ग्रुपएम विक्रम सखूजा के स्थान पर किसी को लाने की तैयारी में लगा हुआ है। गौरतलब है कि ग्रुपएम साउथ एशिया में विक्रम सखूजा सीईओ के तौर पर कार्यरत हैं। ऐसा समझा जाता है कि एसएमजी श्रीनिवास के स्थान पर किसी को नहीं ला रहा है। वर्तमान में, सीआर मल्लिकार्जुन एसएमजी के सीईओ हैं। श्रीनिवास ने मैडिसन मीडिया और ग्रुपएम मैक्स में काम किया है और उन्हें भारतीय मीडिया और एडवरटाइजिंग इंडस्ट्री में 20 वर्षों से अधिक का अनुभव है। श्रीनिवास कई मीडिया एजेंसियों में वरिष्ठ पदों पर कार्य कर चुके हैं। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स