होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / दैनिक भास्कर ने अपना सम्पादकीय कलेवर बदला
दैनिक भास्कर ने अपना सम्पादकीय कलेवर बदला
दैनिक भास्कर नें अपने कन्टेन्ट को और बेहतर बनाने के लिये अपने सम्पादकीय पृष्ठ में कई परिवर्तन किये हैं। अब एडिट पेज का फ्रंट पेज से जीवन्त जुडाव होगा। जबकि विशेष कॉलम बियांड फ्रंट पेज में पहले पन्ने की खबर से जुडा विश्लेषण होगा। इस पेज में इंटरनेट से भी जुडी चुनिंदा सामग्री परोसी जायेगी। शनिवार का भाष्कर एक दूसरे मायने में भी महत्वपूर्ण है शनिवारीय
समाचार4मीडिया ब्यूरो 12 years ago
दैनिक भास्कर नें अपने कन्टेन्ट को और बेहतर बनाने के लिये अपने सम्पादकीय पृष्ठ में कई परिवर्तन किये हैं। अब एडिट पेज का फ्रंट पेज से जीवन्त जुडाव होगा। जबकि विशेष कॉलम बियांड फ्रंट पेज में पहले पन्ने की खबर से जुडा विश्लेषण होगा। इस पेज में इंटरनेट से भी जुडी चुनिंदा सामग्री परोसी जायेगी। शनिवार का भाष्कर एक दूसरे मायने में भी महत्वपूर्ण है शनिवारीय अंक में देश विदेश की कई लोकप्रिय नीस पत्रिकाओं से अलग-अलग विषयों पर सामग्री दी गई है। वर्ल्ड बेस्ट @भास्कर में इंटरनेट से सामग्री जुटाई गई है और उसे नये ढंग से प्रस्तुत किया गया है। बियांड फ्रंट पेज सम्पादकीय कॉलम है जो मुख्यपन्ने की प्रमुख खबरो से अन्तर्सम्बन्धित रहेगा। भाष्कर का दावा है कि यह सम्पादकीय का काफी नया अप्रोच है। यह बदलाव इस बात की खबर है कि कन्टेन्ट इज किंग। बाजरीकरण के दौर में सम्पादकीय पन्ने के सिकुड़ते जाने के बाद कन्टेन्ट की चिन्ता सबको सताने लगी थी, पाठकों का समाचार पत्रों से मोहभंग होने लगा था क्योकि पाठको को दिमागी खुराक के लिये कुछ भी उद्दात्त नही मिलता था। खबरों का मीडिया के विभिन्न क्षेत्रों में विस्तार नें समाचारपत्रों को कही न कहीं बाध्य किया है कि कन्टेन्ट ही उन्हें पुनः जीवन्त कर सकता है। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स