होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / कैदियों ने जेल से लॉन्च किया न्यूजपेपर, जेल अधीक्षक बने संपादक
कैदियों ने जेल से लॉन्च किया न्यूजपेपर, जेल अधीक्षक बने संपादक
समाचार4मीडिया ब्यूरो आजादी की 69वीं वर्षगांठ को जहां पूरे देश ने हर्षोल्लास के साथ मनाया, तो वहीं गाजियाबाद के डासना जेल के कैदियों के लिए भी यह दिन खास रहा। जेल में बंद करीब 4,000 कैदियों ने अपना खुद का अखबार निकाला है। इस अखबार के संपादक खुद जेल अधीक्षक हैं, जबकि संपादकीय टीम का हिस्सा यहां के कैदी है। पत्
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो
आजादी की 69वीं वर्षगांठ को जहां पूरे देश ने हर्षोल्लास के साथ मनाया, तो वहीं गाजियाबाद के डासना जेल के कैदियों के लिए भी यह दिन खास रहा। जेल में बंद करीब 4,000 कैदियों ने अपना खुद का अखबार निकाला है। इस अखबार के संपादक खुद जेल अधीक्षक हैं, जबकि संपादकीय टीम का हिस्सा यहां के कैदी है। पत्रकारिता के काम में लगे इनमें से अधिकतर कैदी ऐसे हैं, जो उच्च शिक्षित हैं।
आठ पेज के इस त्रैमासिक अखबार का नाम 'डासना टाइम्स' है। एनआरएचएम घोटाले में जेल में बंद अतुल निगम जर्नलिज्म बैकग्राउंड के हैं, वह सात सदस्यीय संपादकीय टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। इस टीम में पूर्व बैंक मैनेजर सुभाष झा भी शामिल हैं, जो दहेज हत्या के मामले में सात साल की सजा काट रहे हैं। जेल में रहने के दौरान ही वह करीब 700 कविताएं लिख चुके हैं। बता दें कि पेपर में छपने वाले फोटो भी कैदियों ने खींचे है।
इस अखबार में जेल की खबर के अलावा कैदियों की ओर से किए जाने वाले कार्यक्रमों और उनकी समस्याओं को प्रकाशित किया जाएगा। जेल अधीक्षक आरआर यादव ने कहा, 'अखबार निकालने का प्रस्ताव छह महीने पहले कैदियों की ओर से ही आया था। एनआरएचएम घोटाले में जेल में बंद अतुल निगम ने ही यह प्रस्ताव दिया था।'
सुरक्षा की चिंताओं को लेकर यादव ने कहा, 'अखबार को छपने के लिए भेजने से पहले हर खबर की पूरी पड़ताल की जाती है। इसीलिए जेल के अधीक्षक को ही संपादक बनाया गया है।' यादव ने कहा कि वह खुश हैं कि इस प्रयोग के जरिए कैदियों को अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर मिल सकेगा। इन कैदियों में से कई बहुत अच्छे लेखक और कवि भी हैं।
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स