होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / एचटी, टीओआई के पाठको की संख्या में कमी
एचटी, टीओआई के पाठको की संख्या में कमी
इन्डियन रीडरशिप सर्वे 2012 की दूसरी तिमाही में अंग्रेजी के शीर्ष दस समाचार पत्रों के पाठकों की संख्या में कमी दर्ज की गई है। टॉप टेन अखबारों की सूची में टाइम्स आफ इन्डिया अभी भी नंबर एक है, लेकिन इस तिमाही में उसके पाठक घटे हैं। एआईआर ( एवरेज इश्यू रीडरशिप) के आधार पर जारी इन आंकड़ों के मुताबिक दूसरी तिमाही में पहली तिमाही की तुलना में इस अखबार की
समाचार4मीडिया ब्यूरो 12 years ago
इन्डियन रीडरशिप सर्वे 2012 की दूसरी तिमाही में अंग्रेजी के शीर्ष दस समाचार पत्रों के पाठकों की संख्या में कमी दर्ज की गई है। टॉप टेन अखबारों की सूची में टाइम्स आफ इन्डिया अभी भी नंबर एक है, लेकिन इस तिमाही में उसके पाठक घटे हैं। एआईआर ( एवरेज इश्यू रीडरशिप) के आधार पर जारी इन आंकड़ों के मुताबिक दूसरी तिमाही में पहली तिमाही की तुलना में इस अखबार की पाठक संख्या 7652000 से कम होकर 7,643,00 हो गई है। दूसरे नंबर पर काबिज हिन्दुस्तान टाइम्स के भी पाठक कम हुए हैं। इसकी पाठक संख्या दूसरी तिमाही में 3,805,000 से 3,767,000 पहुंच गई है। एआईआर के आधार पर द हिन्दू तीसरे स्थान पर रहा, इसके पाठक 2,233,000 से कम होकर 2,208,000 हैं। आंकड़ों के मुताबिक टेलीग्राफ के पाठकों में भी कमी दर्ज की गई है जो कि पिछली तिमाही की तुलना में 1,292,000 से घटकर 1,275,000 है। डेक्कन क्रॉनिकल की पाठक संख्या पर गौर करें तो इस तिमाही में अखबार ने अपने साथ कुछ नए पाठक जोड़े हैं। एआईआर के आधार पर समाचारपत्र के पाठक 1,027,000 से बढ़कर 1,038,000 तक पहुंचे हैं। दूसरी तिमाही में डीएनए ने सबसे ज्यादा 21,000 ज्यादा पाठक अपने साथ जोड़े हैं। एआईआर सर्वे के अनुसार 909,000 से 930,000 की बढत की है। मुम्बई मिरर ने भी इस क्वार्टर अपने पाठकों में 777000 से बढकर 795000 तक की बढ़त दर्ज की है। सर्वे के अनुसार द एकनॉमिक टाइम्स के पाठक भी कम हुए हैं। एआईआर के आधार पर इसके पाठक 792,000 से घटकर 789,000 पर पहुंच गए। इन्डियन एक्सप्रेस के भी पाठक घटे हैं पहली तिमाही में जहां अखबार से 678,000 पाठक जुड़े थे वे अब कम होकर 667,000 की संख्या पर आ गए हैं। दसवें पायदान पर मौजूद समाचार पत्र द ट्रिब्यून ने इस तिमाही अपने साथ 16,000 नए पाठक जोड़े हैं तीन महीने के भीतर अखबार के साथ तकरीबन 24,000 नए पाठक जुड़े हैं। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स