होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / माखनलाल विश्वविद्यालय: अब ये वरिष्ठ पत्रकार होंगे नए कुलपति
माखनलाल विश्वविद्यालय: अब ये वरिष्ठ पत्रकार होंगे नए कुलपति
देश के विख्यात माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में वरिष्ठ पत्रकार दीपक तिवारी...
समाचार4मीडिया ब्यूरो 5 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो।।
देश के विख्यात माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति वरिष्ठ पत्रकार दीपक तिवारी होंगे। राज्य के जनसंपर्क आयुक्त पी नरहरि ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि तिवारी की नियुक्ति का फैसला कर लिया गया है।
देश की प्रतिष्ठित संवाद समिति के दिल्ली मुख्यालय में कार्य कर चुके दीपक तिवारी ने प्रमुख अंग्रेजी अखबारों में भी अपनी सेवाएं दी हैं। बेहतर वक्ता और राजनीतिक विश्लेषक के रूप में पहचान बना चुके अड़तालीस वर्षीय दीपक तिवारी की हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं के अलावा बुंदेली बोली पर भी शानदार पकड़ है।
डेढ़ दशक पहले पंचायती राज से संबंधित मसलों पर श्रेष्ठ रिपोर्टिंग के लिए उन्हें प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। देश विदेश में अनेक सम्मान प्राप्त कर चुके दीपक तिवारी ने सागर के डॉ सर हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पत्रकारिता में स्नातक किया है।
गौरतलब है कि इस विश्वविद्यालय का मुख्यालय भोपाल में स्थित है और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) समेत देश में अनेक स्थानों पर इसकी शाखाएं हैं। वर्ष 1992 में स्थापित इस विश्वविद्यालय में पत्रकारिता और संचार से जुड़े नवीनतम पाठ्यक्रम संचालित किए जाते हैं।
टैग्स माखनलाल यूनिवर्सिटी कुलपति दीपक तिवारी