होम / इंडस्ट्री ब्रीफिंग / विशाखापत्तनम में डिफेंस कॉरस्पोंडेंस कोर्स शुरू
विशाखापत्तनम में डिफेंस कॉरस्पोंडेंस कोर्स शुरू
समाचार4मीडिया ब्यूरो हर साल डिफेंस मिनिस्ट्री डिफेंस पत्रकारों का एक महीने का कोर्स कराती है। देश भर के मीडिया हाउसेज में डिफेंस बीट कवर करने वाले पत्रकारों को इसमें शामिल होने का न्यौता दिया जाता है। इस साल भी ऐसे 32 पत्रकारों के साथ विशाखापत्तनम में नेवल बेस पर इस एक महीने के कोर्स की शुरुआत हो गई है। क
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो
हर साल डिफेंस मिनिस्ट्री डिफेंस पत्रकारों का एक महीने का कोर्स कराती है। देश भर के मीडिया हाउसेज में डिफेंस बीट कवर करने वाले पत्रकारों को इसमें शामिल होने का न्यौता दिया जाता है। इस साल भी ऐसे 32 पत्रकारों के साथ विशाखापत्तनम में नेवल बेस पर इस एक महीने के कोर्स की शुरुआत हो गई है।
कई साल से डिफेंस मिनिस्ट्री इस कोर्स को करवा रही है। दरअसल इस कोर्स की जरुरत तब पड़ी, जब डिफेंस से जुड़े पत्रकार आम बीट की तरह डिफेंस बीट को भी कवर करते रहे, जबकि काफी सूचना देश की सिक्योरिटी के लिहाज से सेंसेटिव होती है, दूसरे कई पत्रकारों को ये नहीं पता होता कि डिफेंस में किस खबर की पुष्टि के लिए किस अधिकारी से संपर्क किए जाए।
इस एक महीने के कोर्स में ना केवल भारत के सैन्य ढांचे को समझाया जाता है, बल्कि मेरीटाइम, एयरफील्ड सिक्योरिटी को समझाया जाता है साथ ही कई देशों के साथ हमारी बॉर्डर संबधी विवादों और हमारे पक्ष को भी स्पष्ट किया जाता है। इसके अलावा अत्याधुनिक हथियारों, लड़ाकू जहाजों, वॉर शिप्स, ट्रेनिंग कैम्प, अहम बेस आदि के बारे में भी जानकारी दी जाती है।
इस साल भी देशभर के अलग-अलग मीडिया हाउसेज से डिफेंस कवर करने वाले पत्रकारों ने इस कोर्स को जॉइन किया है, क्लासेज शुरू हो गई हैं। 32 पत्रकारों का ये कोर्स सितंबर में खत्म होगा। सेना के अधिकारियों ने पत्रकारों के इस ग्रुप के साथ ये ग्रुप फोटो भी करवाया है।
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स